Beauty Benefits of Amla oil: आंवला का ज्यादातर इस्तेमाल बाल को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। बहुत सारे लोग खुद को फिट रखने के लिए आंवला के जूस का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग आंवला के सौंदर्य लाभों के बारे में जानते हैं। आपको बता दें आंवला में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को हेल्थी और चमकदार बना सकते हैं। तो आइए जाने आंवला ऑयल क्या-क्या फायदें हैं।
1. त्वचा में लाए चमक
आंवला ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यदि आप इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें, तो आपकी त्वचा की चमक काफी बढ़ सकती हैं।
2. मुहांसे की समस्या को दूर करने में करें मदद
आंवला ऑयल मुंहासे को रोकने में काफी मदद करता है। यदि आप इसे अपनी त्वचा पर लगाएं, तो उससे मुहांसे के निशान भी बहुत जल्द कम हो सकते हैं।
3. त्वचा को रखें मॉइस्चराइज
आंवला ऑयल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचाको बेहद सॉफ्ट और चिकना बना सकते हैं।
4. त्वचा को बनाएं साफ
आंवला ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी काफी मात्रा में पाएं जाते हैं। यदि आप इनका इस्तेमाल अपने त्वचा पर करें, तो आपकी त्वचा बेहद साफ हो सकती है।
5. झुर्रियों को दूर करने में करें मदद
आंवला ऑयल में झुर्रियों को दूर करने की क्षमता होती है। यदि आप इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें, तो आपकी चेहरे पर समय से पहले झुरियाँ नहीं आएंगी।
बनाने का तरीका
इसे आप चाहे तो घर में भी बना सकते है। इसके लिए आप सूखे आंवला फल को बेस ऑयल में भिगोकर छोड़ दें। बेस ऑयल में आप नारियल का तेल या तिल का तेल या कोई अन्य तेल हो भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आंवला तेल मे अच्छी तरह से फूल जाए, तो उससे तेल को छानकर निकाल ले और अपने त्वचा पर अपलाई करें।