फैशन ट्रेंड की बात करें तो वो आए दिन बदलता रहता है, लेकिन जहां तक फुटवियर की बात है, हाई हील का फैशन हमेशा से ट्रेंड में रहता है। हाई हील फुटवियर को कॉन्फिडेंस के साथ भी जोड़ कर देखा जाता है। फ्लैट फुटवियर की अपेक्षा हाई हील कि सेल भी ज्यादा होती है, लेकिन कई बार फैशन के चलते ये हील पैरों को नुकसान भी बहुत पहुंचाते हैं।
इन हील को पहनना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। कई बार ये इतने अनकंफर्टेबल होते हैं कि घुटने से लेकर एड़ियों और उंगिलयों तक को हमेशा के लिए दर्द दे जाते हैं। फैशन ट्रेंड के कारण लोग इन हील को पहनने का मोह छोड़ भी नहीं पाते, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिससे आप अपने हाई हील पहनने का शौक भी पूरा कर सकते हैं और इससे आपके पैरों को नुकसान भी नहीं होगा।
तो बस इन छह बातों का ध्यान यदि आप रखें तो हाई हील पहनने का शौक आप हमेशा पूरा कर सकती हैं।