एयरब्रश मेकअप की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही, इसे ब्राइडल लुक से लेकर रेगुलर मेकअप तक के लिए खूब पसंद किया जाता है। वहीं अभी भी कई लड़कियां एयरब्रश के जादू से अनजान है। एयरब्रश एक तरह का ब्रश है, इसे मेकअप को परफेक्ट और मिनिमल मेकअप प्रोडक्ट के साथ फ्लॉलेस लुक पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट खूब इस्तेमाल करते, लेकिन अगर आप चाहे तो खुद भी घर में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर किसी के पास एयरब्रश मेकअप की बेसिक जानकारी है तो वह इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वहीं लाइट मेकअप का मतलब यह नहीं कि यह खराब या फिर पसीने में बह जाएगा, इसकी मदद से मेकअप लंबे वक्त तक टिका रहेगा। आइए जानते हैं क्या है एयरब्रश और कैसे करता है काम।
क्या है एयरब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप एक तकनीक है जिसमें कोई ब्रश या ब्यूटी प्रोडक्ट हाथ से नहीं लगाया जाता है। इस स्प्रे बंदूक के जरिए पूरे चेहरे पर मेकअप करते हैं। पहले इसमें मेअकप प्रोडक्ट को भरते हैं और फिर स्किन पर इस्तेमाल करते हैं। एयरब्रश मेकअप आपको एक समान लेयर में मेकअप करता है। इसे इस्तेमाल करते वक्त आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यह अच्छी तरह से फाउंडेशन को ब्लेंड करता है और परफेक्ट लुक देता है। खास बात है कि इसके मेकअप प्रोडक्ट भी अलग होते हैं।
कैसे किया जाता है एयरब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप स्टेनलेस स्टील की बंदूक और होज और एयर कंप्रेसर के साथ किया जाता है। बंदूक में सुई मौजूद होता है जिसका इस्तेमाल मेकअप लगाने के लिए किया जाता है। एक बार ट्रीगर दबाने के बाद अपने आप मेअकप लगा सकते हैं। इसमें लिक्विड फाउंडेशन, ब्लशर और आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है। स्प्रे को छिड़कने के बाद एक बार किसी टिशू पेपर पर स्प्रे करें क्योंकि जब आप दूसरा प्रोडक्ट जोड़ते हैं तो उसे मिलाने के लिए यह जरूरी है।
एयरब्रश मेकअप के फायदे