Patriotic Poems in Hindi : स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को खास अंदाज में करें विश, देखें हिंदी की 5 बेस्ट कविताएं

Patriotic Poems in hindi : हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. 200 वर्ष अंग्रेजों की गुलामी के बाद देशवासियों को राहत मिली थी। इसी खुशी के मौके पर हर साल आजादी का जश्न मनाया जाता है।

Patriotic Poems in hindi, independence day 2021, desh bhakti poems in hindi, 15 August poems in hindi, देशभक्ति कविता 2021, 15 अगस्त पर देशभक्ति कविताएं, स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी ​कविताएं
Patriotic Poems in Hindi 
मुख्य बातें
  • भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वत्रंता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं
  • इस बार देशवासी 75वां आजादी का जश्न मनाएंगे
  • स्वतंत्रता दिवस पर वीर जवानों के बलिदान को याद करने के लिए कुछ खास कविताएं

Patriotic Poems in Hindi : भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिंवस मनाया जाता है. इस बार देश आजादी का 47वां जश्न मनाएगा. इस दिन हर कोई वीर जवानों की शहादद को याद करता है और उनकी तरह देश के लिए मर मिटने का संकल्प लेता है. इस खास मौके पर देशभक्ति की इसी अलख को मन में जगाने में कुछ चुनिंदा ​कविताएं मददगार साबित हो सकती है.

हरी भरी धरती हो
नीला आसमान रहे
फहराता तिरँगा,
चाँद तारों के समान रहे।
त्याग शूर वीरता
महानता का मंत्र है
मेरा यह देश
एक अभिनव गणतंत्र है

शांति अमन चैन रहे,
खुशहाली छाये
बच्चों को बूढों को
सबको हर्षाये

हम सबके चेहरो पर
फैली मुस्कान रहे
फहराता तिरँगा चाँद
तारों के समान रहे।

————
यारा प्यारा मेरा देश,
सजा – संवारा मेरा देश॥
दुनिया जिस पर गर्व करे,
नयन सितारा मेरा देश॥
चांदी – सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश॥
सुख का कोना मेरा देश,
फूलों वाला मेरा देश॥
झुलों वाला मेरा देश,
गंगा यमुना की माला का मेरा देश॥
फूलोँ वाला मेरा देश
आगे जाए मेरा देश॥
नित नए मुस्काएं मेरा देश
इतिहासों में नाम लिखायें मेरा देश॥

——————
“तिरंगा” शान से लहराता,
शुभाशीष दे भारतमाता,
जोश से सीने लगे है फूलने,
कदम लगे है आगे चलने,
अपनों से ले रहे बिदाई,
माँ की छाती है भर आई,
शहीद हो पर ना पीठ दिखाना,
भारत माँ की लाज बचाना,
हुक्म यहाँ की माँ है करती,
बेटे की कुर्बानी से नहीं डरती,
दोनों ही करते है कुर्बान,
माँ ममता को,जान को जवान,
इसीलिए तो है “मेरा भारत महान”
सबका प्यारा हिन्दुस्तान!

—————
भारत मेरा प्यारा देश,
सब देशो से न्यारा देश|
भारत मेरा प्यारा देश,
सब देशो से न्यारा देश|

हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई
मिलकर रहते सिख-ईसाई|
हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई
मिलकर रहते सिख-ईसाई|

इसकी धरती उगले सोना,
ऊँचा हिमगिरी बड़ा सलोना|
इसकी धरती उगले सोना,
ऊँचा हिमगिरी बड़ा सलोना|

सागर धोता इसके पाँव,
हैं इसके अलबेले गाँव|
सागर धोता इसके पाँव,
हैं इसके अलबेले गाँव|

भारत मेरा प्यारा देश,
सब देशो से न्यारा देश|

————————

नन्हे–नन्हे प्यारे—प्यारे, गुलशन को महकाने वाले
सितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के

नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के

चलते है हम शान से, बचाते हैं हम द्वेष से
आन पे हो जाएँ कुर्बान, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।


 

अगली खबर