इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसके अलावा कई लोगों ने कम उम्र में ही बालों को डाई करना शुरू कर दिया है। डाई में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल से बाल खराब हो जाते हैं और अधिक सफेद होने लगते हैं।
बाल सफेद होने के पीछे कई वजह हो सकते हैं। दरअसल हम सभी के बालों में मेलनिन नाम का पिग्मेंट पाया जाता है। उम्र के साथ मेलनिन का बनना कम हो जाता है, जिसकी वजह से बाल सफेद होने लगते हैं। कई लोगों में मेलनिन का बनना कम उम्र में ही लगभग रुक सा जाता है, यही वजह है कि बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं। वहीं सफेद बालों से छुटकारा पाने चाहते हैं तो बादाम तेल का इस्तेमाल करें।
बालों में बादाम तेल लगाने के फायदे
जानें कब और कैसे करना चाहिए बादाम तेल का इस्तेमाल
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए बादाम तेल को मेहंदी पाउडर में मिलाकर लगाएं। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें मेहंदी पाउडर डालें दें। इसके बाद उसे अच्छी तरह से चलाते रहे। कुछ देर बाद में उसमें बादाम तेल मिक्स कर दें। इस मिश्रण को अच्छी तरीके से चलाएं। ठंडा होने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं और एक घंटे बाद इसे धो दें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए सप्ताह में एक बार करें। अगर आप बाल धोने वाले हैं तो उससे पहले यह मिश्रण अपने बालों में लगाकर अच्छी तरीके से धो लें।