Top knot Hairstyle: बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल अक्सर फैंस के बीच पॉपुलर रहते हैं। ऐसे में टॉप नॉट बन फिर से ट्रेंड में है। ये डिफरेंट लुक तो देता है लेकिन इसे बनाने से बालों को कुछ नुकसान भी पहुंचता है। अगर आप भी दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत या दूसरी किसी एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड होकर टॉप नॉट बन बना रही हैं तो इन जरूरी बातों को जरूर नोट कर लें।
टॉप नॉट हेयरस्टाइल के फायदे
टॉप नॉट हेयरस्टाइल को आप अच्छे से कैरी कर सकते हैं।
टॉप नॉट हेयरस्टाइल के नुकसान
केयर टिप्स
अगर आप इस स्टाइल को फॉलो करती हैं तो लगातार बहुत समय तक इस स्टाइल को न बनाएं। जब बाल खोलें तो हल्का रबर लगाकर इनको खुला छोड़ दें। ताकि हवा बालों की जड़ों तक जाए। ध्यान दें कि गीले बालों में टॉप नॉट स्टाइल नहीं बनाएं।