Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ही बनाएं बादाम का फेस पैक, मिलेगी दमकती त्‍वचा

अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो बादाम से बना DIY होममेड फेस पैक आपके चेहरे की रंगत को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है।

Beauty Tips, Face Pack, DIY, Homemade, Face Mask, Glowing Skin, फेस मास्क, ग्लोइंग स्किन, ब्यूटी टिप्स, होममेड, घरेलु नुस्खे
almond face pack for fair skin 
मुख्य बातें
  • इस फेस पैक को आप शादी या पार्टी में जाने से पहले भी लगा सकती हैं।
  • बादाम फेस पैक सदियों पुराना सौन्दर्य उपचार है
  • इस फेस पेक के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है

खूबसूरत और सुंदर दिखने के लिए महिलाएं कई तरह के नुस्खे अपनाती हैं और ट्रीटमेंट भी कराती हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप घर पर ही फेस पैक बनाकर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। होममेड फेस पैक्स किसी भी महिला की खूबसूरती को दो गुणा बढ़ा सकते हैं। जिनमें से एक बादाम से बना फेस पैक है। बादाम में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट, रेटिनॉल और विटामिन ई त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

आप अपनी त्वचा की रंगत को बढ़ाने के लिए बादाम फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आज हम यहां आपको बताएंगे बादाम फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका।

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है बादाम
बादाम विटामिन ई के सबसे अच्छे प्राकृतिक स्रोतों में से हैं, जो चेहरे को काफी हद तक मॉइस्चराइज करता है। बादाम फेस पैक चेहरे पर लगाने से सारे दाग धब्बे कम हो जाते हैं और चेहरे पर एक अलग ही रोनक आ जाती है। यह हमारी स्किन को भीतर से साफ करता है और रंगत बढ़ाता है। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो बादाम फेस पैक लगाने से काले धब्बे, मुँहासे के निशान और निशान से छुटकारा मिलता है। यह त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में काफी मददगार होता है।

बादाम फेस पैक कैसे बनाएं
सामग्री
8-10 बादाम
1 कप दूध

घर पर बादाम फेस पैक बनाने का तरीका
-रात में बादाम को भिगो कर रख दें।
-अगले दिन बादाम का छिलका उतार कर उसका मिक्सर में पेस्ट बना लें।
-उसके बाद पेस्ट में दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें।

बादाम फेस पैक इस्तेमाल करने का तरीका
-पहले अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क अच्छे से साफ करें।
-फिर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से फेस पैक लगा लें।
- फेस पैक को 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद अच्छे से धो लें।
-हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रंगत में सुधार दिखेगा।

अगली खबर