Fenugreek Skin Cream Benefits: घर पर बनाएं मेथी स्किन लाइटनिंग फेस क्रीम, त्वचा के दाग धब्बों को करेगी दूर

Skin Care Tips: पिंपल चेहरे की खूबसूरती खराब कर देता है। यदि आप मेथी स्किन लाइटिंग फेस क्रीम घर में बनाकर चेहरे पर लगाएं, तो आपके चेहरे की खूबसूरती दोगुनी हो सकती है।

Homemade Fenugreek Skin Lightening Face Cream, Fenugreek Skin Lightening Face Cream, Methi Skin Lightening Face Cream,
मेथी स्किन फेस क्रीम बनाने की विधि (Pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • मेथी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो कई बीमारियों के खिलाफ लाभदायक है।
  • मेथी स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया या कीटाणु को खत्म करने का काम करता है।
  • मेथी त्वचा के लिए गुणकारी है, मेथी स्किन लाइटिंग फेस क्रीम लगाने से दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं।

Fenugreek Skin Lightening Face Cream: मेथी में कई तरह के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। डायबिटीज के रोगियों के लिए मेथी बेहद लाभकारी होती है। ज्यादातर लोग मेथी का इस्तेमाल बालों को घना बनाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, मेथी स्किन लाइटिंग फेस क्रीम आपकी त्वचा में निखार ला सकती है। जी हां मेथी में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी और कई तरह के पोषक तत्व ना केवल बढ़ती उम्र के प्रभावों को दूर करते हैं, बल्कि त्वचा के डार्क सर्कल को भी हमेशा के लिए दूर कर देते हैं।  यदि मुंहासे की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे ज्यादा नजर आने लगे हैं, तो आप यह फेस क्रीम लगाएं। यह अपके चेहरे के दाग धब्बे को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। क्या आप वाकई में अपने चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाएं रखना चाहते हैं। तो ऐसे बनाएं मेथी स्किन लाइटिंग फेस क्रीम। 

स्किन लाइटिंग फेस क्रीम बनाने की सामग्री

  • 1 टेबलस्पून साबुत मेथी दाना
  • 1/2 कप पानी 
  • 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर 
  • 1-2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल 
  • 1- 2  टेबलस्पून तैयार किया गया मेथी का घोल

स्किन लाइटिंग फेस क्रीम बनाने की विधि

  1. स्किन लाइटिंग फेस क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप मेथी के दाने को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह पीस लें।
  2. जब मेथी का दाना अच्छी तरह से पीस जाए, तो उसे एक बर्तन में निकाल लें।
  3. अब एक पैन में पानी और पीसा गया मेथी पाउडर डालकर धीमी आंच पर गर्म करें।
  4. जब मेथी थोड़ा पक जाए, तो उसमें हल्दी पाउडर डालकर थोड़ी देर और पकाएं।
  5. जब मेथी का घोल गाढ़ा हो जाए, तो उसे गैस से उतार लें।
  6. अब मेथी के घोल को छान्नी से छान लें। 
  7. अब तैयार घोल में एलोवेरा जेल मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में रख दें।
  8. अब इसे रात में अपने स्किन पर लगाकर छोड़ दें।
  9. सुबह में इसे पानी से धो लें। कुछ ही हफ्तों में त्वचा के दाग-धब्बे हमेशा के लिए खत्म हो जाएगे।

रोजाना यह क्रीम चेहरे पर लगाने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। दमकती और खिलखिलाती त्वचा के लिए आपको यह टिप जरूर अपनाना चाहिए। 

अगली खबर