Happy Ganesh Chaturthi 2021 Shayari: शायरियों से अपने प्रियजनों को दें गणेश चतुर्थी की बधाई

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes Shayari in Hindi: गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप शायरी के जरिए भी अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं।

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Shayari, Ganesh Chaturthi Wishes Shayari, गणेश चतुर्थी की शायरी, गणेश ,ganesh chaturthi shayari in hindi
Ganesh Chaturthi Shayari, गणेश चतुर्थी की शायरी 
मुख्य बातें
  • गणेश चतुर्थी देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है
  • गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था
  • देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेशोत्‍सव

नई दिल्ली: भगवान गणपति का पर्व गणेश चतुर्थी देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर आप शायरी की तस्वीरें और संदेशों के जरिए भी गणपति भगवान के महापर्व गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकते है। 

Ganesh Chaturthi Wishes Shayari, Ganesh Chaturthi Shayari in hindi

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है

धरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
'गणेशजी' से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खशियां आप के लिए तरसें

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

आते बड़ी धूम से गणपति जी
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं

पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों से सामना
गणेश चतुर्थी  2021 की यही है ​की शुभकामना 

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास

ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है

आपका और खुशियों का
जन्म-जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की
हर जुबां पर बात हो
जब कोई मुसीबत आए
गणेश हमेशा आपके साथ हो

चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात

अगली खबर