ग्लोइंग स्किन किसे पसंद नहीं है? दमकता चेहरा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन आधुनिक लाइफस्टाइल, काम और तनाव के चलते चेहरे पर नैचुरल ग्लो नहीं रह पाता है। इससे चेहरा डल लगने लगता है। लेकिन अगर आप किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं और आपको चेहरे पर पिंक ग्लो चाहिए तो आप एक मेकअप ट्रिक अपनाकर इसे पा सकती हैं।
आपने बॉलीवुड डीवाज का पिंक ग्लोइंग लुक देखा होगा। उनका ये गुलाबी निखार बेहद खूबसूरत लगता है। आप भी इसे पा सकती हैं। आप अपने मेकअप में ब्लश पहले से ही शामिल करती हैं। लेकिन इसका ग्लो उतना नहीं आ पाता, जितना एक्ट्रेसेज का दिखता है। क्योंकि ये नैचुरल नहीं लगता है। तो मेकअप के बाद ब्लश लगाने की बजाए आप एक दूसरी ट्रिक ट्राय करें।
अगर आप भी डीवाज की तरह नैचुरल पिंक ग्लो चाहती हैं तो मेकअप लगाते हुए एक बात का खास ध्यान रखें। आप फाउंडेशन लगाने बाद नहीं, बल्कि पहले चेहरे पर ब्लश लगाएं। दरअसल प्राइमर लगाने के बाद मुस्कुराएं और चीक बोन्स पर ब्लश लगाए। इसके बाद आप फाउंडेशन एप्लाई करें। इससे आपको नैचुलर ग्लो मिलेगा।
जब आप मेकअप के बाद ब्लश लगाती हैं तो ये पता चलता है। लेकिन अगर आप पहले इसे लगाकर फिर फाउंडेशन एप्लाई करेंगे तो ये टेक्सचर में मिस्क हो जाएगा और लगेगा आपकी स्किन का ही ग्लो है। सर्दियों के लिए आप क्रीम ब्लशर का इस्तेमाल करें। अब देर किस बात की इस शादी सीजन सिंपल-सी मेकअप ट्रिक अपनाकर आप भी नैचुरल गुलाबी निखार पाएं।