golgappe pe shayari (panipuri jokes shayari) : गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह से पानी आ जाता है, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक यह लोगों के पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है। भारत के विभिन्न राज्यों में गोलगप्पे को अलग अलग नाम से जाना जाता है, कहीं इसे पानी पूरी और बताशा कहते हैं तो कहीं गुप चुप। गोल कुरकरी पूड़ी के अंदर आलू का चटपटा मसाला बनाकर इसे तैयार किया जाता है, वहीं इमली और पुदीने से बना चटाकेदार पानी गोलगप्पे को और भी स्वादिष्ट बनाता है।
इतना ही नहीं यह कई गंभीर बीमारियों का रामबांण इलाज है। गोलगप्पे का सेवन कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है। साथ ही यह तेजी से वजन कम करने में भी कारगार होता है। ऐसे में गोलगप्पे प्रेमियों के लिए आज हम गोलगप्पे पर कुछ शायरियां लेकर आए हैं, जिसे गोलगप्पे खाते हुए आप गुनगुना सकते हैं या अपनों को भेज गोलगप्पे खाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
मेरा दिल अक्सर मचल जाता है,
पानी पूरी देखकर यह फिसल जाता है।
नाराजगी में जब गोलगप्पे सा मुंह बनाती हो,
कसम खुदा की बड़ी प्यारी नजर आती हो।
Motivational Shayari in hindi : मोटिवेशनल शायरी से पाएं आगे बढ़ने की प्रेरणा
जब मन को कुछ ना भाये,
तो पानी पूरी जरूर खायें।
अगर दिल में प्यार है तो बताना पड़ता है,
तीखा गोलगप्पा खाकर भी मुस्कुराना पड़ता है।
उनकी जिंदगी है अधूरी,
जिन्हें पसंद नहीं है पानी पूरी।
Shayari on Eyes : आंखों पर हिंदी शायरी
जिंदगी के गम में कुछ इस तरह लीन हो गये,
पता ही नहीं चला, गोलगप्पे कब दस के तीन हो गये।
शादी में आठवां वचन भी होनो चाहिए,
कि हर वीकेंड तुम्हें पानी पूरी खिलाऊंगा।
उन्हें पटाने के लिए उनके गली में,
पानी पूरी की दुकान लगाने लगे
मेरे दिल के सारे अरमान तब टूटे
जब वो भईया कहकर बुलाने लगी
इन शायरी में समझिए हंसी के मायने
मैं गोलगप्पा तुम पानी प्रिये,
तुम बिन अधूरी है मेरी कहानी प्रिये
देश में ऐसी सरकार बनायें,
तो दस रुपये में बीस गोलगप्पे खिलायें।