नई दिल्ली: दूषित जल वायु और दूषित भोजन हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाता हैं। आजकल के समय में बाल उम्र से पहले पकना और झड़ना साधारण सी बात हैं। बरसात के दिनों में बाल झड़ने की समस्या और भी बढ़ जाती है। कभी-कभी तो हमें डॉक्टर के पास जाने की नौबत आ जाती है।
घरेलू नुस्खे यानी राइस हेयर मास्क या राइस वॉटर का इस्तेमाल यदि आप अपने बालों पर करें, तो 30 दिन के अंदर आपके बालों का ग्रोथ अच्छा हो सकता है। बाल झड़ने बंद हो सकते हैं। आपको बता दें, चावल में कार्बोहाइड्रेट विटामिंस और मिनरल्स काफी मात्रा में पाएं जाते हैं। यह हमारे बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। यदि आप अपने बाल का ग्रोथ बेहतर करना चाहते है, तो यहां बताएं गए राइस हेयर मास्क और राइस वॉटर का इस्तेमाल हफ्ते में जरूर करें।
राइस हेयर मास्क बनाने की सामग्री
राइस हेयर मास्क बनाने की विधि
जब सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उस हेयर मास्क को बालों पर अप्लाई करें। आप इसे शीशे के एयरटाइट कंटेनर में पानी के साथ मिलाकर आइस क्यूब कुछ दिनों तक सुरक्षित रख सकते हैं। यकीन मानिए यह हेयर मास्क आपके बालों को कुछ ही दिनों में जड़ से मजबूत बना देगा।
राइस वॉटर बनाने की सामग्री
राइस वॉटर बनाने की बनाने की विधि
बाद में बालों को पानी से धो लें। इस राइस वॉटर को हफ्ते में आप 1 बार अप्लाई जरूर करें। कुछ हफ्तों में आपके बालों में फर्क साफ-साफ नजर आने लगेगा।