Hair Dye side effects: फैशन के साथ चलना कोई गलत बात नहीं है और हर किसी को अपनी पसंद और शौक पूरे करना का पूरा हक है। आजकल हर कोई अपने आपको अलग दिखाने के लिए अपने लुक्स में एक्सपेरिमेंट करता है। इस एक्सपेरिमेंट के लिए अगर बालों में रंग-बिरंगा कलर कराना हो तो भी लोग इससे पीछे नहीं हटते, लेकिन शायद वो ये नहीं जानते कि बालों को कलर कराना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
दरअसल, कलर में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं, जो हेल्थ पर बुरा असर डालते है। हालांकि, कई बार बालों में कलर कराना सफेद बालों को छिपाने की मजबूरी हो सकती है, लेकिन ये सेहत के लिए खतरनाक होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों में कलर कराना सेहत के लिए कैसे हानिकारक हो सकता है।
सांस लेने में तकलीफ
अस्थमा के मरीजों को बाल कलर करवाने से जितना हो सके, उतना बचना चाहिए, क्योंकि हेयर कलर उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। दरअसल, हेयर कलर में परसल्फेट नाम का एक केमिकल होता है, जिससे अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है।
स्किन एलर्जी का रहता है खतरा
सेंसिटिव स्किन वालों को जितना हो सके हेयर कलर करवाने से बचना चाहिए, क्योंकि हेयर कलर में जो केमिकल होते हैं, उनसे स्किन एलर्जी जैसे खुजली और दाने निकलने की समस्या हो सकती है।
बालों के झड़ने की हो सकती है समस्या
हेयर कलर में जो केमिकल इस्तेमाल होते हैं, वो जरूरी नहीं है कि आपके स्किन टाइप को सूट करे। ऐसे में आपको बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
आंखों के लिए हो सकते हैं हानिकारक
कई हेयर कलर में ऐसे केमिकल होते हैं, जो आंखों के लिए खतरनाक होते हैं। इससे रेटिना पर बुरा असर पड़ता है। इससे आंखों की रोशनी कम भी हो सकती है।
हेयर कलर करवाते समय क्या करें, क्या न करें
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह के ब्यूटी रुटीन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)