Happy Baisakhi 2022 Shayari, Wishes Images, Quotes in Hindi: बैसाखी पर्व का हमारे देश में काफी महत्व है। इस दिन किसान अपने फसलों की कटाई करते हैं और शाम के समय में आग जलाकर उसके चारों ओर एकत्र होते हैं। यह त्योहार हर साल अप्रैल में महीने में पड़ता है। इस साल 14 अप्रैल को बैसाखी मनाया जाएगा। काफी दूर-दूर से लोग अपनों के बीच पहुंचते हैं और इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। अगर इस पर्व में आप अपनों के साथ शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो दिल को छू लेने वाले इन मैसेज, शायरी, तस्वीरों, कोट्स के जरिए अपनों को भेजें बैसाखी की शुभकामनाएं।
बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
Happy Baisakhi 2022
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ
Happy Baisakhi 2022
पढ़ें- इन तस्वीरों और संदेशों से दें अंबेडकर जयंती की मुबारकबाद
ठंडी हवा का झौंका है।
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।
बैसाखी 2022 की ढेर सारी शुभकामनाएं
नच ले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ।
मस्ती में झूम और खीर पूडी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह।
बैसाखी 2022 की शुभकामनाएं
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ।
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर,
गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्योहार मनाओ।
बैसाखी की शुभकामनाएं
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी की शुभकामनाएं
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2022
खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार
खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है
ओह खेतां दी महक
ओह झूमरां दा नचना
बड़ा याद आउंदा है
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां
की करां काम्म दी मजबूरी
फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा हैं
Happy Baisakhi 2022
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका हैं,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई।
बैसाखी की शुभकामनाएं।
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ
नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi 2021
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !
चलो मिलके डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियाँ न्यारी
वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !
आओ सब मनाएं ये खुश्वार
एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
खुशियां कभी न हों कम
मस्ती कभी न हो खत्म
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए
Baisakhi का त्योहार..!