Happy Bhai Dooj 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: दिवाली और गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के स्नेह को समर्पित है। रक्षाबंधन की तरह यह त्योहार भी भाई-बहन के अटूट बंधन को दर्शाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। इस बार यह 6 नवंबर को मनाया जाएगा। आप भी इस खास मौके पर अपने भाई या बहन को शायरी के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Bhai Dooj Shayari
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 2021
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार
Happy भाईदूज
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार
नहीं करती कोई बड़ी चाहत
बस भाई को मिले खुशिया अथाह
भैया दूज की शुभकामनाएं
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
हैप्पी भैया दूज 2021
यह त्योहार है बहुत खास
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास
हैप्पी भाई दूज 2021
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज की शुभकामनाएं
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
मेरी तो रब से यही दुआ है
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.
Happy Bhaidooj 2021
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
हैप्पी भाई दूज 2021