Happy Bhai Dooj 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और उसके अगले दिन भैया दूज का पावन त्यौहार मनाया जाता है। इस बार भैया दूज का पर्व 6 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि भैजा दूज के दिन भाई का पूजन करने से भाई की उम्र लंबी होती है ।ऐसी पौराणिक मान्यता है कि इससे ही भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम बना रहता है। भैया दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर आप इन संदेशों और तस्वीरें से भाई दूज की बधाई दे सकते हैं।
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन.
हैप्पी भाईदूज 2021
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!
बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं चाहिए उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj 2021
बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,
बस भाई को मिले खुशिया अथाह
भैया दूज की शुभकामनाएं
प्यारी बहन को प्रेम के साथ
मुबारक हो भाईदूज का त्योहार
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
हैप्पी भैया दूज 2021
यह त्योहार है बहुत खास
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास
हैप्पी भाई दूज 2021
भाई जब मेरे घर आया,
मेरा दिल बहुत हर्षाया,
प्रेम से मैंने तिलक लगाया,
प्रेम से भाई दूज मनाया.
Happy Bhai Dooj 2021
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।