Happy Durga Navami 2021 Wishes, Images: इन तस्वीरों और संदेशों से दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भेजें दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं

Happy Durga Navami 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: शारदीय नवरात्र में दुर्गा नवमी 14 अक्टूबर को है। इस दिन आप संदेशों और तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते है।

Durga Navami, Durga Navami 2021, Durga Navami images, Durga Navami wishes, happy Durga Navami, happy Durga Navami 2021, happy Durga Navami images, happy Durga Navami wishes, happy Durga Navami sms, happy Durga Navami greetings, happy Durga Navami pics
Happy Durga Navami 2021 Wishes Images: दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं  
मुख्य बातें
  • नवरात्र में 9 दिनों तक 9 अलग-अलग देवियों की पूजा होती है
  • नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है
  • नवरात्रि के बाद दशहरा 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा

Happy Durga Navami 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है। नवमी तिथि यानी नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि में नवमी तिथि 14 अक्टूबर को है जिस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी और अगले दिन यानी 15 अक्टूबर कोशहरा मनाया जाएगा।

Happy Durga Navami 2021 Wishes Images, Messages: नवरात्र के नवमी की बधाई, ऐसे भेजें दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं 

नवरात्रि की अंतिम तिथि को मां दुर्गा सिद्धिदात्री के अवतार लेकर सभी कार्यों को सिद्ध करती हैं और ऐसी मान्यता है कि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से मोक्ष,परमगति की प्राप्त होती है और अभिष्ट कार्यों की सिद्धि होती है। 

नवरात्र के शुभकामना संदेश, नवरात्रि विशेज इन हिंदी

माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। 

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार 

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
नवरात्र की शुभकामनाएं!

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की शुभकामनायें।

देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं। 
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
प्रेम से बोलो जय माता दी। 

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना।
हैप्पी नवरात्रि 2021

माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.
प्रेम से बोलो – जय माता दी। 

इस नवरात्रि
माँ दुर्गा आपके घर आये,
ढेर सारी खुशियाँ लाये
आपका जीवन निहाल हो जाए,
हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं.
नवरात्रि  2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्रि  2021 

जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं।

माँ के दर पर जाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं। 

 जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं,
तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं।  
परिवार का साथ,
सिर पर माँ दुर्गा का हाथ,
पूरे हो गये सारे अरमान। 

माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश।
नवरात्रि  2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। 

खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
हैप्पी नवरात्रि 2021

अगली खबर