मां की तरह ही पिता की भी बच्चों की जिंदगी में खास अहमियत होती है। इसीलिए हर साल फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। पिताओं को समर्पित यह खास दिन इस मर्तबा 21 जून यानी रविवार को पड़ा है। बच्चे इस दिन अपने पिता को गिफ्ट देते हैं और साथ ही फादर्स डे का मैसेज भेजकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाते हैं।
क्या आप भी पिता को भेजने के लिए बधाई संदेशों की तलाश में हैं। अगर हां, तो आप नीचे दिए हिंदी और अंग्रेजी मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हिंदी बधाई संदेश, अंग्रेजी बधाई संदेश, कविता, शायरी के अलावा कुछ रोचक तस्वीरें दी गई है जिनका बधाई देने के के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
अीज भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
हैप्पी फादर्स डे पापा
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योंकि मेरी जिन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
Happy Father's Day
मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।
Happy Father's Day 2020
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया,
मेरे खुदा तेरा करम,
मेरे पापा की मोहब्बत सबसे बड़ी..
यही दुआ कि रहे उस पर सदा तेरा रहम !
Happy Father's Day 2020
पापा है मोहब्बत का नाम
पापा को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के नाम
Happy Father's Day
है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे।
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
Happy Father's Day