Happy Hindi Diwas 2021 Wishes Shayari, Images, Messages: हिंदी हमारे देश की राष्टभाषा है। हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है । हिंदी भाषा का साहित्य दुनिया की समृद्ध साहित्य में से एक माना जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर आप शायरी के जरिए भी बतौर शुभकामना संदेश, बधाई ,मुबारकबाद भेज सकते है। आप शायरी के रंगों के जरिए बधाई संदेश भेजकर हिंदी दिवस को और खास बना सकते हैं।
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी।
Hindi Diwas 2021: 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार।
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं।
जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,
फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है।
हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है।