Happy Hindi Diwas 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: आज भारत में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत साल 1953 से हुई थी। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कहने पर देश में हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। हिंदी दिवस पर देश में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इतना ही नहीं हिंदी को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाता है। इतना ही नहीं सभी लोग अपने-अपने अंदाज में हिंदी दिवस को सेलिब्रेट करते हैं। इसके अलावा लोग मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं को भेजकर एक-दूसरे को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं। तो इस हिंदी दिवस को आप भी अलग अंदाज में करें सेलिब्रेट और दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेजो, वॉलपेपर, शायरी, कोट्स भेजकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दें।
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,
मात्र एक भाषा नही
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ
अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं
हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं
हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर
अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा
एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं
हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान
एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है
दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान,
फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान।
है हाथ में तुम्हारे देश की शान
अपनाओं हिंदी बनो महान
सस्कार से सजी-धजी है, सिर पर न्यारी बिदी है
इससे प्यारी नहीं है भाषा, सबसे प्यारी हिंदी है।
एक देश की एक भाषा हो, एक सरल पहचान हो
भुगत लिया बहुत अब तय कर लो, हिंदी का ये हिंदुस्तान हो
बोलने वालों की ताकत भाषा,
लिखने वाले का अभिमान हैं भाषा,
सब बोलियों के सिर पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
सस्कृत की एक लाड़ली पुत्री है अपनी भाषा
बहनो को साथ लेकर चलती है अपनी भाषा
सुदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है, अपनी भाषा
तेजस्विनी है और अनूठी है ये अपनी भाषा
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे,
जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे।
हिंदी में बसी है मेरी जिन्दगी,
उम्र भर करता रहूँगा इसकी बन्दिगी
कुछ हिंदी को प्यार करो, थोड़ा इसका सम्मान करो
दिवस भोर शुभ सांझ कहो, इस भाषा का कुछ मान करो
चाचा ताऊ माँ मौसा, मौसी मामी जी बुआ कहो
हिंदी पर अभिमान करो, हिंदी का ऊँचा नाम करो।