Happy Mother's Day 2022 Quotes with Images in Hindi: इस दुनिया में मां की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। इस जहां में मां से ज्यादा अनमोल कुछ भी नहीं है। संसार में कोई भी मां की जगह नहीं ले सकता। इस साल मातृ दिवस 8 मई को मनाया जाएगा। मदर डे मातृत्व का सम्मान करने का एक खास दिन होता है।
मां को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कोई भी जिंदगी भर मां की ममता का कर्ज नहीं उतार सकता। आप शायरी के जरिए भी अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान जता सकते हैं। पेश हैं वो कुछ शायरों की वो शायरियां जिसमें ममता का सागर सिमटा हुआ मालूम पड़ता है। इस मौके पर आप इस प्रकार मदर्ड के पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
पढ़ें- इस साल मदर्स डे पर मां के लिए तैयार करें ये सरप्राइज गिफ्ट, चेहरे पर आएगी खुशी
मां के लिए शायरी
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे
मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद, फिर वही 'मां' मिले।।
Happy Mothers Day 2022
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।।
हैप्पी मदर्स डे 2022
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा
चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है
(मुनव्वर राना)
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े मां सपने में आए
(अख्तर नज्मी)
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं
सफर की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
(आलोक श्रीवास्तव)
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
एक मां थी बिन बोले सब समझ जाती थी
(अज्ञात)
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है
(मुनव्वर राना)
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
maa ki dua
Wo to asar hai maa ki duaon mein,
Warna itna sukoon kahaan tha in hawaon mein.
मैं रोया परदेस में भीगा मां का प्यार
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार
(निदा फाजली)