नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्र 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो 15 तारीख यानी विजयादशमी के दिन तक चलेगा। नवरात्रि में 9 अलग अलग दिन 9 देवियों के अलग अलग स्वरुप की पूजा होती है। नवरात्रि का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। आप इस मौके पर इन बधाई संदेशों और तस्वीरों को अपनों को भेज सकते है।
नवरात्रि के तीसरे दिन आपको बधाई ।
मां चंद्रघंटा आपके सारे दुखों को हर लें।
नवरात्रि के तीसरे दिन आपको बधाई
आप सबको शांति और वैभव की प्राप्ति हो।
मां चंद्रघंटा आपके जीवन के सभी अंधकार को दूर करें।
आपको उनका आशीर्वाद मिले और सौभाग्य, शांति और वैभव की प्राप्ति हो।
हैप्पी नवरात्रि 2021
मां चंद्रघंटा आपके जीवन के सभी कष्टों को हर लें।
मां सदैव आपकी आसुरी शक्तियों से रक्षा करें।
नवरात्र की शुभकामनाएं।
या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नसस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ हे मां चंद्रघंटा आप सबका कल्याण करें। सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।
मां को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं
माँ की महिमा का गुणगान करो
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती
शुभ नवरात्रि 2021
लाल रंग से सदा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
पावन कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
दिव्य है आंखों का नूर
करती है संकटों को दूर
माँ की छवि है निराली
नवरात्रि में आई है खुशहाली
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुख में हंसना गम ना करना
घट-घट की माँ जाननहारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
भक्तो का दुख ये लेती हैं
उनको अपार सुख देती हैं
नैनो में जो मां दुर्गा को बसाते
बिन मांगे ही सब कुछ पाते
नवरात्रि की शुभकामनाएं
चांद को चांदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
हैप्पी नवरात्रि 2021
देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशियों से नहाएं
परेशानी आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की शुभकामनाएं