Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, Quotes: राधा अष्टमी की शुभकामनाएं, इन तस्वीरों से भेजें संदेश

Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status: कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। क्योंकि, इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। इस साल राधा अष्टमी 4 सितंबर को मनाई जाएगी।

 Radha Ashtami, Radha Ashtami 2022, Radha Ashtami images, Radha Ashtami wishes, happy Radha Ashtami, happy Radha Ashtami 2022, happy Radha Ashtami images, happy Radha Ashtami wishes, happy Radha Ashtami wishes images, happy Radha Ashtami wallpaper
Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images,राधा अष्टमी की शुभकामनाएं   |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • देश में राधा अष्टमी का पर्व भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है
  • भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल राधा अष्टमी मनाई जाती है
  • इस साल चार सितंबर यानी रविवार के दिन राधा अष्टमी मनाई जाएगी

 Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हर साल राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस साल राधा अष्टमी चार सितंबर को मनाई जाएगी। राधा अष्टमी पर काफी विधि-विधान से लोग राधा जी की पूजा-अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। राधा अष्टमी पर काफी संख्या में लोग व्रत भी रखते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। राधा अष्टमी पर लोग एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर, दोहों को भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं। इस राधा अष्टमी आप भी कुछ अलग और मजेदार करें और इन शानदार-जानदार मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोकों को भेजकर राधा अष्टमी की शुभकामनाएं भेजें। 

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत
ही बदल गई, राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाये।

 प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक बधाई।

कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी  2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण। 

आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके ऊपर राधा देवी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत
ही बदल गई, राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक बधाई।

कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी  2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

 राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी।
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी  2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधेकृष्ण,राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधा अष्टमी की आपको बहुत बधाई

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैराधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण
 

अगली खबर