Happy Sawan 2nd Somvar 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: पूरे सावनभर खासकर सावन के सोमवार के दिम शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ होती है। लोग अपने-अपने अंदाज में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। कई लोग सोमवार को व्रत भी रखते हैं, तो पहले सोमवार को भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर हो जाएं और इन खास मैसेज, संदेशों, कोट्स, शायरी के जरिए सावन महीने की शुभकामनाएं भेजें।
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ में है मेरे डमरूवाला,
ऊँ नम: शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.
कर्ता करे ना कर सके
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
पढ़ें- हर गृहिणी को याद रखने चाहिए किचन के ये वास्तु नियम, घर में आएगी सुख समृद्धि
शिव की शक्ति
शिव की शक्ति,
भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले
शक्ति में संसार है
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन 2022 के सोमवार की बधाई
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।।
हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
ॐ त्र्यंबकम यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् l
उर्वारुकमिव बन्धंनांत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् l l
हैप्पी सावन सोमवार
ओम नम: शिवाय
ओम नम: शिवाय
शिव की बनी रहे सब पर छाया
पलट दे जो किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न हो पाया
बोलो ओम नम: शिवाय
Happy Sawan Somvar 2022
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया,
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
सावन की शुभकामनाएं।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।
विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
सावन की शुभकामनाएं।