Happy Tulsi Vivah 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: तुलसी विवाह का पर्व इस वर्ष 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन तुलसी विवाह बेहद श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। तुलसी विवाह को देव उठनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह की भी प्रथा है। इस दिन श्री हरि के शालिग्राम रूप से राम तुलसी का विवाह करवाया जाता है। इस मौके पर आप इन खास शायरियों के जरिए तुलसी विवाह की बधाई दे सकते हैं।
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह
गन्ने के मंडप सजायेंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
हर घर के आँगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की शुभकामन
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह
हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की शुभकामना
माना कि पुरुष बलशाली हैं
पर जीतती हमेशा नारी है
सांवरियां के छप्पन भोग पर
सिर्फ एक तुलसी भारी है