Happy Valmiki Jayanti Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: महर्षि वाल्मीकि जयंती हर साल अश्वनी मास के पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। यह तिथि इस साल यानी 2021 में 20 अक्टूबर को पड़ रही है। महर्षि वाल्मीकि के जयंती के मौके पर मैसेज, शायरी, कोट्स, अनमोल वचन एक दूसरे को बधाई संदेश के रुप में लोग भेजते है।
आप आप भी इन मैसेज व कोट्स की मदद से इस जयंती पर अपने करीबियों,प्रियजनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं। महार्षि वाल्मीकि ने ही रामायाण जैसे महाग्रंथ की रचना की थी।
ज्ञान की खान है महर्षि वाल्मीकि
इंसान को बनाते इंसान है महर्षि वाल्मीकि
सत्य का नाम हैं महर्षि वाल्मीकि
सबसे महान है महर्षि वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि की बधाई
रामायण जैसा महाकाव्य गुरूवर आपने रच दिया
सत्य से और कर्तव्य से जीवन जीने का सच दिया
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
रामयण को जिसने रच डाला
जो संस्कृत का कवि है महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरूवर
के चरणों में शत-शत प्रणाम
गुरु हम सबको देता है ज्ञान
गुरू होता है सबसे महान
वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर
आओ अपने गुरू को करें प्रणाम
हैप्पी वाल्मीकि जयंती
महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी कथा प्रभु श्री राम जी की
हमको बताई ऋषिवर ने बातें महापुराण रामयाण की
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
आपको ज्ञान मिले ऋषि वाल्मीकि से
धन-दौलत-वैभव मिले माँ लक्ष्मी से
शक्ति मिले आपको आदि शक्ति माँ दुर्गा से
सुख-शांति-उन्नति मिले प्रभु श्री राम से
मानव ने जब मानव को मारा है
तब-तब मानवता ही हारा है
असत्य-अधर्म का इस धरती से नाश हो
सत्य और धर्म का चारों तरफ़ वास हो
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
इनके चरणों में करूं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपू मैं बारमबार
हैपी वाल्मीकि जयंती
The life of Lord Valmiki teaches us that we are neither born as good or as bad. We are defined by our Karmas and our kindness. Best wishes on Maharishi Valmiki Jayanti.
You May Gather Knowledge And Money And Prestige And Power, But If Have Missed Love Then You Have Missed The Real Door. Happy Valmiki Jayanti.
(तस्वीरों के लिए साभार - ट्वीटर)