Happy Yoga Day 2022 Hindi Shayari, Wishes: इन शायरियों से खास बनाएं अपनों का दिन,भेजें योग दिवस की बधाई

Happy Yoga Day 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: आज यानी 21 जून को देश और दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’की थीम के तहत है। आप शायरी के जरिए भी योग दिवस की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Yoga Day, Yoga Day 2022, happy Yoga Day, happy Yoga Day, Yoga Day shayari in hindi, Yoga Day wishes shayari in hindi, happy Yoga Day shayari in hindi, happy Yoga Day shayari in hindi, happy Yoga Day wishes shayari in hindi, Yoga Day wishes images
Yoga Day shayari in hindi,योग दिवस की शायरी 
मुख्य बातें
  • 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
  • इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’की थीम पर है।
  • पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।

Happy Yoga Day 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’की थीम पर है। गौर हो कि इस बार 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। योग शरीर और मन को स्वस्थ रखने का एक सशक्त प्राचीन विधा है।  प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

योग दिवस के मौके पर शायरी के जरिए भी मुबारकबाद दे सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कई शायरी और शुभकामना संदेश की तस्वीरें जिसके जरिए आप अपनों को योग दिवस की शुभकामना दे सकते हैं। 

पढ़ें - योग दिवस के मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, इन तस्वीरों से करें प्रेरित

जीवन में कुछ ऐसा करे ताकि
दवाओं का ना करना पड़े प्रयोग,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये
और आप प्रतिदिन करें योग

वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

योग दिवस स्टेटस
योग दिवस स्टेटस
योग दिवस स्टेटस 
बड़े-बड़े बीमारियों का निदान है,
योग से ही स्वास्थ्य का उत्थान है

योग को धर्म से ना जोड़े
यह कल्याण का विज्ञान है

जब कोई बीमार होता है,
तो उसे योग का महत्व समझ में
आता है. स्वस्थ्य होना के बाद
फिर वह योग को भूल जाता है

जिंदगी में इतना जरूर हंसो
कि हमेशा मस्त रहो,
हर दिन इतना योग जरूर करो
ताकि पूरा जीवन स्वस्थ्य रहो

योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है

योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है

बीमारी को भगा दे वह है योग,
शरीर को निरोग बना दे वह है योग,
तन की ऊर्जा को बढ़ा दे वह है योग,
जीवन को सुखमय बना दे वह है योग

अगर चाहते है आपके शरीर से दूर रहे रोग,
तो सुबह-सुबह आप आदत डाले करने की योग

बेतहाशा दौड़ रही जिंदगी को निरोग बनाया जाएँ,
व्यस्त जिंदगी से कुछ पल के लिए योग किया जाएँ

शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है,
अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है

योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है
योग दिवस की शुभकामनाएं 2022

स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी

सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग
निकट ना आएगा आपके कोई रोग

जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग

बूढ़ा हो या फिर जवान
योग है शानदार समाधान
करके देखो, ध्यान लगाओ
मर्ज को घर बैठे भगाओ
योग दिवस की बधाई

स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन निकलेगा
योग दिवस की बधाई

योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी


जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग
हैप्पी योगा डे

बूढ़ा हो या फिर जवान
योग है शानदार समाधान
करके देखो, ध्यान लगाओ
मर्ज को घर बैठे भगाओ

रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत
नियमित योग करने की डालो आदत

अगली खबर