तीज का त्योहार साल में एक बार आता है। कोरोना के चलते अपने इस प्यारे से प्यार भरे त्यौहार को यूंही व्यर्थ न जाने दें. तीज के दिन सोलह श्रींगार करके आप अपने पति को रिझाएं और इस खास दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना करें। तीज के दिन सबसे अलग, स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स।
Hariyali Teej Makeup Tips, खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं ये टिप्स
चेहरे की खूबसूरती बहुत जरूरी है। खूबसूरत दिखने के लिए हमारे बताए स्टेप को फॉलो करें।
Hariyali Teej Makeup Tips, कैसा हो आपका हेयर स्टाइल
हेयर स्टाइल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि मेसी हेयर स्टाइल न करें। बारिश के मौसम में ये स्टाइल आपको परेशान कर सकती है। हो सके तो फेंच चोटी बनाएं। आगे से पफ बनाकर आप बेहद आकर्षित लगेंगी। अगर बालों के लेंथ शोल्डर तक है, तो आगे से पफ बनाकर उन्हें खुला छोड़ें।
Hariyali Teej Makeup Tips, क्या पहनें कि दिखें सबसे जुदा
अब बात कपड़ों की कर लेते हैं। वैसे तो आप अपने हिसाब से इसका सिलेक्शन कर सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप एक बार अपने पार्टनर की पसंद जानें। भारी लहंगा और हेवी साड़ी पहनकर आप खूबसूरत दिखेंगी। अगर आपको भारी कपड़े नहीं पसंद तो कोशिश करें कि कोई हल्की साड़ी पहनें। इस दिन सूट पहनना आपकी गलत चॉइस हो सकती है।
Hariyali Teej Makeup Tips, ज्वेलरी पर दें विशेष ध्यान
तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रींगार करती हैं। इसमें गहनों का विशेष महत्व होता है. आप अपने सारे गहनें पहनें। इसे शुभ भी माना जाता है। साड़ी के साथ आपके शादी वाले गहनें आपको पूरी तरह से एक नई दुल्हन का रूप देंगे।
Hariyali Teej Mehendi, मेहंदी लगाना न भूलें
तीज में महिलाओं के हाथों में रची मेहंदी उन्हें और भी खूबसूरत बनती है। तीज के दिन आप सिर्फ अपनी हथेलियों पर ही नहीं, बल्कि भर हाथ मेहंदी लगाएं. अपने पैरों में भी मेहंदी लगवाएं।
Hariyali Teej Makeup Tips, इश्क का रंग लाल
शादी का जोड़ा सुर्ख लाल रंग का होता है। लाल रंग में महिलाएं बेहद सुंदर लगती हैं। तीज पर आप भी लाल रंग में सजकर अपने उनका मन मोह सकती हैं. एक बार फिर से आप दोनों अपने शादी के पलों को जी सकते हैं।
Hariyali Teej Makeup Tips, रखें इन बातों का ध्यान
भूलकर भी ट्रेंड के पीछे न भागें। मेकअप में क्या ट्रेंड चल रहा है, इसको अपनाने की बजाय अपनी स्किन स्टोन और पार्टनर की पसंद को जानते हुए मेकअप करें। आपको जितना मेकअप पसंद हो, उतना ही करें। दूसरों का देखकर कम या ज्यादा मेकअप आपके लिए बेहतर नहीं होगा।
इस हरियाली तीज आप दूसरों की नकल करने की बजाय अपनी अकल लगाएं और वैसे तैयार हों, जैसे आपको पसंद हो। आप जिस तरह से सहज हों, वैसा ही कपड़ा, मेकअप और गहनें पहनें।