Paheliyan in Hindi: हिंदी में पहेलियों की एक मजेदार दुनिया है। बड़ी खूबसूरती से शब्दों को इधर उधर कर किसी चीज की ओर इशारा किया जाता है। बेशक जो इसका जवाब बता दे, उसकी समझदारी को सभी सलाम ठोकते हैं। आगे आज हम आपके लिए ऐसी ही पांच पहेलियां लेकर आए हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने लेख के अंत में इनके जवाब लिखे हैं लेकिन पहले थोड़ा दिमाग पर जोर डालकर देखें कि कितने सही जवाब आप दे पाते हैं।
1.
खोज करोगे ज्ञान की
या जरूरत विद्वान की
राह में ही दिखाती हूँ।
समेट कर के संसार
रख भांति भांति का परिवार
मैं जीवन दर्शन सिखाती हूँ।।
2.
बड़ी ही स्वादिष्ट हूँ मैं
फल से लेकर पकवान तक।
बड़ी ही कड़वी हूँ मैं
करेले से लेकर नीम तक
बताओ कौन हूँ मैं।
जब तक मौन हूँ मैं
3.
इंसान की ऐसी चीज जो उसकी है पर इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है, बूझो तो जाने ?
4.
वो कौन है जो बिना पर के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है ?
5.
छोटी सी छोकरी,
लालबाई नाम है,
हने है घाघरा
एक पैसा दाम है।
जवाब : 1. किताब 2. जुबान 3. नाम 4. पतंग 5. लाल मिर्च