Homemade face pack: गर्मी के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। गर्मी में शरीर में पानी की कमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। साथ ही तेज धूप से त्वचा झुलस जाती है। त्वचा संबंधी इन सभी समस्याओं को दूर करने और त्वचा में निखार लाने के लिए कुछ घरेलू फेसपैक काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इन फेसफैक से जहां त्वचा हाइड्रेट होकर मुलायम बनती है, वहीं इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। हालांकि, अलग-अलग समस्या और स्किन के टाइप के हिसाब से फेसपैक अलग-अलग बनाए जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही कमाल के होममेड फेसपैक के बारे में-
निखार के लिए दही वाला फेसपैक
तेज धूप से हुई टैनिंग की समस्या को दूर करने और त्वचा में निखार लाने के लिए दही वाला पैक काफी फायदेमंद होता है। दही से बना ये फेसपैक हर स्किन टाइप वालों के लिए अच्छा होता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच गेंहू का आटा, 1 चम्मच चंदन पाउडर, दो चम्मच दही और एक चम्मच बेसन अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। 2 हफ्तों में ही आपको फर्क देखने को मिलेगा। एक हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
Also Read: Best Color for Dusky Skin: रंग सांवला है तो इन रंगों के कपड़े पहनकर निकलिए, निखर जाएगी पर्सनालिटी
बेदाग निखार के लिए गुलबाजल फेसपैक
चेहरे से दाग-धब्बे हटाने और निखार पाने के लिए गुलाबजल से बना फेसपैक काफी फायदेमंद होता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही और 3-4 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। फिर इसे अच्छे से मिलाकर पूरे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। दो हफ्तों में ही आपके चेहरे से सारे धाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा का रंग भी निखरेगा।
मुलायम और गुलाबी निखार के लिए मसूर दाल फेसपैक
चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के लिए मसूर दाल से बना फेसपैक काफी फायदेमंद होता है। इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मसूर दाल को रात भर या 2 घंटे गुलाबजल में भिगोकर रख दें। फिर इस भीगी हुई दाल को पीसकर इसमें 1 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसका पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आपको फर्क साफ नजर आएगा।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह के ब्यूटी रुटीन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)