How to clean Comb: गंदी कंघी से हो सकती है बालों की कई समस्याएं, यहां देखें कैसे करें कंघी की सफाई

How to clean a Comb: गंदी कंघी को लगातार इस्तेमाल करने से बालों में रूसी और खुजली हो सकती हैं। इसलिए कंघी को हमेशा साफ करते रहना चाहिए। यहां देखें गंदी कंघी को साफ करने का आसान तरीका।

ow to clean a Comb, How to clean a Comb at home, How to clean a Comb in hindi, how to clean a comb brush
कंघी को साफ करने का आसान तरीका 
मुख्य बातें
  • गंदी कंघी रूसी और खुजली की वजह बन सकती हैं
  • बालों को स्वस्थ रखने के लिए कंघी को साफ रखना बेहद जरूरी होता है
  • इन आसान टिप्स की मदद से आप गंदी कंघी को मिनटों में साफ कर सकते हैं

How to clean a Comb: खूबसूरत बाल किसे पसंद नहीं होते है। हर कोई खूबसूरत बाल पाने के लिए तरह-तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है। लेकिन कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते है, जिसका सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। जैसे- गंदी कंघी का इस्तेमाल करना। यदि आप बालों को स्वस्थ रखने के लिए कंघी की सफाई हमेशा करते रहें, तो आपके बाल हमेशा हेल्दी रह सकते हैं। तो आइए आज हम आपको गंदी कंघी को साफ करने का आसान तरीका बताते हैं।

1
Section
गंदी कंघी को साफ करने का आसान तरीका
STEP 1
कंघी में लगे बाल को हटाकर रखें

अधिकांश लोग कंघी करने के बाद उसकी साफई नहीं करते हैं। कंघी में फंसे हुए बाल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता हैं। यदि आप कंघी करने के बाद हमेशा उसे साफ करें, तो आपके बाल हेल्दी रह सकते हैं। कंघी को साफ करने के लिए किसी पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2
Section
सॉफ्ट ब्रश से कंघी को साफ करें
STEP 1
ब्रश की मदद से कैसे करें कंघी साफ

गंदी कंघी को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ब्रश कंघी के कोनों में आसानी से घुसकर जमी हुई गंदगी को बाहर निकाल सकती है।

3
Section
कंघी को हमेशा कीटाणुरहित रखें

गंदी कंघी आपके बालों को कमजोर और बेजान बना सकती हैं। ऐसे में कंघी को साफ रखने के साथ-साथ उसे कीटाणुरहित बनाना भी बेहद जरूरी होता हैं। आप अपनी कंघी को कीटाणुरहित बनाने के लिए डिसइंफेक्टिंग लिक्विड या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

STEP 1
सिरके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन लें। अब दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
STEP 2
अब इस मिश्रण में गंदी कंघी को 15 मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें।
STEP 3
15 मिनट बाद कंघी को उस मिश्रण से बाहर निकाल कर ब्रश से साफ कर लें।
4
Section
हफ्ते में दो बार करें कंघी की सफाई

बालों को स्वस्थ रखने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार कंघी की सफाई जरूर साफ करें। 

STEP 1
गंदी कंघी को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में गर्म पानी कर लें।
STEP 2
उस गर्म पानी में माइल्ड शैंपू रखकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।
STEP 3
अब उसमें गंदी कंघी को रखकर थोड़ी देर छोड़ दें। अब कंघी को पानी से निकालकर स्पंज की सहायता से साफ करें।
STEP 4
जब कंघी दोनों तरफ साफ हो जाए, तो उसे साफ पानी में फिर से डुबोकर धोएं।
STEP 5
जब कंघी साफ हो जाए, तो उसे थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें।
STEP 6
कंघी सूखने के बाद इसका इस्तेमाल करें। ऐसी प्रक्रिया कम से कम हफ्ते में दो बार जरूर करें।
5
Section
कंघी सुखा कर रखें
STEP 1
गंदी कंघी को साफ करने के बाद उसे सुखाना भी बेहद जरूरी होता हैं। कंघी को सुखाने के लिए आप उसे थोड़ी देर के लिए धूप में छोड़ सकते है। यदि धूप ना हो, तो आप उसे हवा में भी सुखा सकते हैं।
अगली खबर