Dirty Exhaust Fan Cleaning Tips: अधिकांश घरों के किचन में एग्जॉस्ट फैन जरूर लगा होता है। एग्जॉस्ट फैन ना केवल खाना से निकलने वाले धुँआ को बाहर करता हैं, बल्कि घर का वेंटिलेशन बनाएं रखने में भी मदद करता हैं। यदि आपके किचन का एग्जॉस्ट फैन चिपचिपा होने के कारण बहुत धीरे चल रहा है, तो आपको उसकी सफाई यहां बताएं गए तरीके से करनी चाहिए। इस तरीके से आप अपने एग्जॉस्ट फैन को मिनटों में पहले जैसा साफ बना सकते है। तो आइए एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का आसान तरीका जान लें। लेकिन ध्यान रखें कि एग्जॉस्ट फैन को साफ करने से पहले बटन बंद कर दें।
1. पहले एग्जॉस्ट फैन का ब्लेड साफ करें
इसके अलावा दो और तरीके से एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड को साफ कर सकते हैं।
1. पहली विधि
2. दूसरी विधि
सफाई के बाद पंखे को सेट कर दें।