इलेक्ट्रिक केटल का उपयोग कई चीजों को गरम करने और उबालने के लिए किया जाता है। लेकिन इसे साफ करने का तरीका बहुत कम लोगों को पता रहता है। कई लोग तो इलेक्ट्रिक केटल को साधारण बर्तनों की तरह साफ करते हैं। मगर ऐसा करने से आपका इलेक्ट्रिक केटल भी खराब हो सकता है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने का बेहद आसान तरीका बताएंगे।
इस तरह करें बदबू को दूर
यदि आप इलेक्ट्रिक केटल का यूज पानी उबालने के साथ-साथ दूसरी चीजों को उबालने या गरम करने के लिए भी करते हैं तो उसमें हल्की-हल्की महक हो जाती है। ज्यादातर अंडा उबालने और चाय बनाने पर उसकी महक इलेक्ट्रिक केटल में रह जाती है और फिर अगर आप उसमें पानी उबालते है तो पानी से अजीब तरह की गंध आती है। अगर आपको इस गंध से बचना है तो आप ये दो तरीके अपना सकते हैं।
करें सिरके से साफ
- इलेक्ट्रिक केटल में 1 बड़ा चम्मच सिरका डाल लें।
- उसके बाद केटल में पानी भरकर उसे गरम करें।
- गरम पानी को केटल में 10 मिनट तक रखें।
- इसके बाद पानी को फेंक दें। ऐसा करने से केटल की सारी गंध दूर हो जाएगी।
करें नीबू से साफ
- सबसे पहले इलेक्ट्रिक केटल में पानी भरलें और फिर उसमें कटा हुआ नींबू डाल दें।
- इसके बाद आप केटल में पानी को उबालें और 10-15 मिनट तक गरम पानी उसमें ही रहने दें। ऐसा करने से सारी गंध दूर हो जाएगी।
नई चमक लाने के लिए अपनाएं ये तरीका
केटल में बार-बार पानी उबालने से, केटल के अंदर लाइम स्टोन की परत बिल्डअप हो जाती है, जो पपड़ी के रूप में निकलने लगती है। बिल्डअप हुए परत के टुकड़े आपकी चाय और खाने में मिल जाते हैं, इसके अलावा पानी गर्म होने की स्पीड भी कम हो जाती है। ऐसे में केटल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यदि आप एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और 1 बड़ा चम्मच पानी मिक्स करके इलेक्ट्रिक केटल की सतेह पर डालती हैं और 15 मिनट बाद स्क्रब की मदद से इलेक्ट्रिक केटल की सफाई करती हैं तो यह झटपट साफ हो कर नई जैसी चमकने लगेगी।
ध्यान रखने के लिए कुछ खास टिप्स
- इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने के लिए लिक्विड डिश क्लीनर का इस्तेमाल करें क्योंकि ये केटल से बाहर निकालने में बेहद आसान होता है।
- इलेक्ट्रिक केटल में पानी भर कर न रखें। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक केटल में लगा हीटिंग एलिमेंट खराब हो सकता है।
- इलेक्ट्रिक केटल को कभी भी रनिंग टैप के नीचे रख कर न साफ करें। इससे उसके हीटिंग एलिमेंट को छति पहुंच सकती है।
- केटल में अंडे उबालते समय ध्यान रखें कि फूटा हुआ अंडा इलेक्ट्रिक केटल में न डालें, वरना उसमें से महक आने लग जाएगी। अंडे की महक को इलेक्ट्रिक केटल से दूर कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
- हफ्ते में एक बार केटल को बाहर से जरुर साफ कर लेना चाहिए। ऐसा करने से इसकी चमक बरकरार रहती है।