How to Clean Tubelight and Bulb: इन आसान तरीकों से साफ करें ट्यूबलाइट और बल्ब, रोशन हो उठेगा कमरा

अक्सर लोग जब घर की सफाई करते हैं तो उन्हें ट्यूबलाइट और बल्ब को साफ करने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में हम आपको बरा रहे हैं वो तरीके जिन्हें अपनाकर आप मिनटों में उन्हें क्लीन कर सकते हैं।

Representative Image (Image- iStock)
Representative Image (Image- iStock) 
मुख्य बातें
  • बेकिंग सोडा से ट्यूबलाइट की सफाई अच्छे तरीके से होती है।
  • सफेद सिरके से भी ट्यूबलाइट को साफ किया जा सकता है।
  • परफ्यूम से ट्यूबलाइट और बल्ब दोनों की सफाई की जा सकती है।

Tips to Clean Tubelight and Bulb: दीपावली बहुत जल्द आने वाला है। ऐसे मौके पर घर की सफाई बड़ी जोर शोर से होती है। घर के हर एक कोने से गंदगी निकाली जाती है। लेकिन फिर भी कुछ चीजों को साफ करना हम भूल जाते हैं। जैसे ट्यूबलाइट या बल्ब। जी हां, ट्यूबलाइट या बल्ब के गंदा होने से उनकी रोशनी कम हो जाती। यदि आप इस टिप्स को अपनाएं, तो दीपावली में आपका कमरा रोशनी से जगमगा उठेगा। तो आइए चलें वैसे हैक्स के बारे में जानने जिसका इस्तेमाल कर आप बल्ब और ट्यूबलाइट की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

ट्यूबलाइट और बल्ब साफ करने का टिप्स

1. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

- ट्यूबलाइट और बल्ब की सफाई करने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 कप पानी और 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें।

- अब सफाई करने वाले कपड़े को उस लिक्विड में डुबोएं और निचोड़ लें।

- अब निचोड़े हुए कपड़े से ट्यूबलाइट और बल्ब को को साफ करें। उस पानी का इस्तेमाल 1-2 बार करें।

- 30 मिनट बाद उसे सूखे कपड़े से पोछ दे। ऐसा करने से आपके घर का ट्यूबलाइट और बल्ब तो साफ हो ही जाएगा साथ ही साथ कमरे में उसकी रोशनी भी बढ़ जाएगी।

2. सफेद सिरके का करें इस्तेमाल

- सफेद सिरके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 कप पानी और 2 टेबलस्पून सफेद सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें।

- अब निचोड़े हुए कपड़े को इसमें डुबोकर ट्यूबलाइट को साफ करें। 

- सॉल्यूशन सीधे ट्यूबलाइट पर ना डालें।

- सॉल्यूशन सीधे ट्यूबलाइट पर ना डालें। ऐसे ऐसा करने से ट्यूबलाइट पहले की तरह साफ नजर आने लगेगा।

3. ड्राई डस्टिंग करें

- आपके घर का ट्यूबलाइट और बल्ब बहुत गंदा हो गया हो, तो उसकी सफाई करने के लिए एक सूखा कपड़ा लें।

- अब उससे हल्के हाथों से ट्यूबलाइट और बल्ब पर बैठी गंदगी को झाड़ने की कोशिश करें।

- बाद में उसे सॉफ्ट हाथों से उसे पूछ दे। ऐसा करने से ट्यूबलाइट और बाल्ब काफी साफ हो जाएगा।

4. एसेंशियल ऑयल या परफ्यूम का करें इस्तेमाल

- एसेंशियल ऑयल या परफ्यूम से बल्ब और ट्यूबलाइट की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक सूखा कपड़ा लें।

- अब उस कपड़े पर ऑयल या परफ्यूम के कुछ बूंद स्प्रे कर दें।

- अब उस कपड़े से ट्यूबलाइट और बल्ब को हल्के हाथों से पोंछे।

- पोंछने के बाद उसे 20-25 मिनट तक सुखने दें। ऐसा करने से आपका ट्यूबलाइट और बल्ब साफ हो जाएगा और कमरे की रोशनी पहले से काफी बढ़ जाएगी।

अगली खबर