कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन घर में बंद रहने से ही केवल आप कोरोना वायरस के खतरे से नहीं बच सकते। यदि आप घर से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए भी निकल रहे तो आपको खुद को ही नहीं अपने बेडरूम को भी सेनेटाइज करना जरूरी होगा। इतना ही नहीं आप या आपके परिवार का कोई सदस्य यदि किसी कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड के संपर्क आया हो और वह आइसोलेशन में हो तो उसे भी अपने कमरे को बार बार स्टेरलाइज्ड करना जरूरी होगा। ताकि वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य में ये रोग न आने पाएं। इसके लिए बेडरूम के साथ टॉयलेट को भी सेनेटाइज कर स्टेरलाइज्ड करना होगा।
सेनेटाइजनेश के वक्त अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें
यदि आप घर को सेनेटाइज कर रहे तो सबसे पहले आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान देना होगा। मास्क पहने, चश्मा लगाएं ताकि गलती से भी हाथ आंखों से सीधे टच न हो और हाथ में दस्ताने जरूर पहनें। दिन में दो बार कमरे को यदि सेनेटाइज कर दिया जाए तो वायरस का खतरा खत्म हो सकता है।
ऐसे करें अपने कमरे या टॉयलेट को सेनेटाइज
इन तरीकों से आप अपने बेडरूम और टॉयलेट की सफाई पर खास ध्यान दें क्योंकि इस समय ज्यादातर समय बेडरूम में ही बीत रहा है।