Baccho Ka Jhoot Bolna Kaise Roke Tips in Hindi: बच्चे भगवान का रुप माने जाते है। बच्चों के लालन पालन के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना होता है कि बच्चों में झूठ बोलने की आदत ना पड़ जाए । बच्चों में अच्छे-बुरे की बिल्कुल पहचान नहीं होती है। बच्चे के माता-पिता ही उन्हें सही-गलत का फर्क समझाते हैं।
अगर आपके बच्चे को भी झूठ बोलने की लत लग गई है तो आप यहां बताएं गए टिप्स को फॉलो करें, तो आपके बच्चे की झूठ बोलने की आदत बहुत हद तक दूर हो सकती है। इन बातों के जरिए आप पनाकर आप अपने बच्चे के अंदर से झूठ बोलने की प्रवृत्ति को हटा सकते हैं।
1. खुद को ईमानदार बनाएं
बच्चे अपने माता-पिता से बहुत बाते सीखते हैं। ऐसे में यदि आप खुद को ईमानदार रखें। घर में किसी से झूठ ना बोले तो आपके बच्चे आपको देखकर अच्छी चीजें सीख सकते हैं। उनके अंदर से झूठ बोलने की प्रवृत्ति दूर हो सकती है।
2. झूठ क्यों नहीं बोलना चाहिए बच्चे को समझाएं
छोटे बच्चे झूठ और गलत का फर्क नहीं समझते हैं। ऐसे में यदि आप उनको झूठ बोलने से होने वाली परेशानियां को बताएं तो शायद आपके बच्चे झूठ बोलना बंद कर सकते हैं।
3. बच्चे को चेतावनी दे
यदि आपके बच्चे झूठ और सच का फर्क समझने के बाद भी झूठ बोलना बंद नहीं कर रहे हैं तो आप उन्हें चेतावनी दे कि अगर वह ऐसा करेंगे, तो उन्हें बुरे हालात का सामना करना पड़ सकता है।
4. बच्चे की प्रशंसा करें
यदि आपके बच्चे कभी आपके सामने सच बोले, तो उनकी प्रशंसा करें। उन्हें उनकी प्रशंसा सुनकर अच्छा लगेगा और वह आपसे हमेशा सच बोलने की कोशिश करेंगे।
5. बच्चों के साथ सख्ती से पेश न आए
बच्चों के गलत बोलने पर उन्हें बिल्कुल ना मारे। ऐसा करने से आपके बच्चे आपसे डरने लगेंगे और उनके अंदर झूठ बोलने की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ती चली जाएगी।
6. बच्चे को सच बोलने के लिए प्रोत्साहित करें
यदि आपके बच्चे आपसे झूठ बोलते है, तो उन्हें सच बोलने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें बताएं कि सच बोलने से आप उन्हें उनकी मदद कर सकते है। उन्हें परेशानियों से बचा सकते है।
7. किसी प्रोफेशनल से हेल्प ले
यदि आपके बच्चे लाख समझाने के बाद भी आप से बार-बार झूठ बोलते हैं तो आप किसी अच्छे प्रोफेशनल से हेल्फ लें। प्रोफेशनल आपकी इस परेशानी को दूर करने में आपकी मदद कर सकते है।