अक्सर खाना खाने के बाद गुड़ खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सेहत के साथ-साथ त्वचा की खूबसूरती के लिए गुड़ बहुत फायदेमंद हैं। गुड़ हमें कई बीमारियों से बचाता है। इसके साथ ही यह चहेरे के दाग-धब्बे को भी चुटकियों में दूर कर देता है। गुड़ का फेस पैक चेहरे पर लगाने से जिद्दी मुंहासों के निशान जल्द गायब हो जाते हैं। बता दें कि बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले त्वचा पर दिखता है, जिसकी वजह से झुर्रियां और फाइन लाइन, दिखने लगते हैं। गुड़ का फेस पैक चेहरे पर लगाने से त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर कर सकती हैं।
गुड़ में एंटीऑक्सिडेंट के साथ कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो चेहरे के लिए फायदेमंद है। चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप घर फेस पैक बना सकती हैं। घरेलू नुस्खों से तैयार ये फेस पैक आप आसानी से घर में बना सकती हैं। नियमित इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाए गुड़ के फेस पैक....
इस तरह घर पर बनाएं गुड़ के फेस पैक