Janmashtami Shayari: SMS, Whats app में अनूठे अंदाज में इन शायरियों से दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Janmashtami Shayari 2021: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार 30 अगस्त को है। इस मौके पर आप कान्हा की शायरी के जरिए अपनों को बधाई दे सकते है।

janmashtami shayari in hindi | janmashtami shayari image,janmashtami ki shayari,janmashtami shayari status, janmashtami shayari photo,जन्माष्टमी शायरी, जन्माष्टमी की हिंदी शायरी , कृष्ण जन्माष्टमी शायरी फोटो
जन्माष्टमी की शायरी।   |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण को समर्पित होता है
  • यह पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है
  • कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा

नई दिल्ली: भगवान कृष्ण से जुड़ा जन्माष्टमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर मथुरा वृंदावन के अलावा पूरे देश में उत्सव का माहौल देखते ही बनता है। आप भी इस मौके पर अपनों को शायरी के अनूठे अंदाज में लोगों को बधाई दे सकते हैं। लोग शायरी के इन संदेशों को भेजने के अलावा स्टेटस लगाना भी पसंद करते है। 

Janmashtami Shayari 2021

गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”

पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती

गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम !
श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ​कामनाएं।

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.

बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
कृष्णा जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

अगली खबर