कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात सामान्य करने व बचाव कार्य के लिए सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक 300 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं जबकि 10,000 से ज्यादा इसके मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ते आंकड़ों को कम करने के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर 3 मई तक कर दी है।
ऐसे में कुछ लोग जो पहले से ही 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन से परेशान थे अब इसकी अवधि बढ़ने से उनकी परेशानी भी दोगुनी हो गई है। कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने घरों से अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं उनके लिए तो ये समय काटना ज्यादा मुश्किल नहीं है, वहीं कुछ लोग अपनी हॉबूज को एक्सप्लोर करने में लगे हैं जबकि कुछ ऐसे लोग भी इस दुनिया में हैं जिनसे अपने घरों से बाहर निकले रहा नहीं जाता है।
हालांकि इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है लोगों के संपर्क में आने से बचना है फिर भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें ज्यादा समय तक घर में बंद रहने से परेशानी होने लगती है साथ ही उनमें नकारात्मकता घर करने लगती है। ऐसे में हम आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स से रुबरू करवाने जा रहे हैं जोल आपकी नकारात्मकता दूर करेंगे ही साथ ही में आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार भी करेंगे।