Formal Dress Tips for Men :अगर चाहते हैं हर जगह अपनी तारीफ तो इन ड्रेसिंग टिप्स को जरूर अपनाएं

Formal Dress Tips For Men: डेली के जींस - टी-शर्ट या कैजुअल लुक से बोर हो गए हैं और चाहते हैं कुछ फॉर्मल या अलग सा लुक ट्राई करना। चाहते हैं कि जब आप फॉर्मल ड्रेस पहने तो लोग उसमें भी आपकी तारीफ करें। तो अपनाएं ये टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप अपने लुक को और बेहतर बना सकते हैं।

Formal Dress tips
Formal Dress tips for men 
मुख्य बातें
  • हमेशा फुल स्लीव वाला फॉर्मल शर्ट ही पहनें
  • लड़के फॉर्मल शर्ट के लिए वाइट, लाइट ब्लू, ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे और मरून कलर पहन सकते हैं
  • फॉर्मल ड्रेस हमेशा सही फिटिंग की चुनें जो न ज्यादा टाइट हो और न ही ज्यादा लूज

Formal Dress Tips for Men : इंडिया में हर दो-तीन महीने बाद कुछ ना कुछ फॉर्मल इवेंट्स होता ही है। जब हमें फॉर्मल ड्रेस अप करना पड़ता है। लेकिन आज के समय में भी बहुत से लड़के वही पुराने, बोरिंग से फॉर्मल ड्रेसअप करके आते हैं। जैसे एक व्हाइट शर्ट, एक फॉर्मल पैंट और ब्लैक फॉर्मल शूज। लेकिन क्या आप कुछ अलग चाहते हैं। चाहते हैं कि आप जहां भी फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाएं, सब आपको देखें और आपकी तारीफ करें। तो यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप हर जगह अपने फॉर्मल लुक के लिए तारीफ पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो टिप्स- 

चमकदार कपड़े ना पहनें
कभी भी शाइनी, चमकदार  या गिलीट्री फॉर्मल शर्ट ना पहने क्योंकि चमकदार शर्ट पहनने से हमारा सारा अटेंशन शर्ट पर चला जाता है और फेस बहुत डल लगने लगता है। इसलिए हमेशा कैजुअल और मैट फिनिश वाला फॉर्मल शर्ट ही पहनें, इससे हमारा लुक बहुत क्लासी लगता है।

फुल स्लीव फॉर्मल शर्ट


हमेशा फुल स्लीव वाला फॉर्मल शर्ट ही पहनें, हाफ स्लीव वाला  शर्ट नहीं क्योंकि हाफ शर्ट बिल्कुल भी प्रीमियर या फॉर्मल नहीं लगता। लेकिन हां हाफ स्लीव कैजुअल शर्ट पहन सकते हैं। हाफ फॉर्मल शर्ट न पहने बल्कि फुल स्लीव शर्ट पहने और  उसके स्लिव को थोड़ा मोड़ लें इससे लुक बहुत अट्रैक्टिव लगता है।

Also Read: Oily Skin Care: बदलते मौसम में इस तरह से रखें त्वचा का ख्याल, कभी नहीं होगी स्किन ऑयली

फॉर्मल शर्ट का रंग
लड़के फॉर्मल शर्ट के लिए वाइट, लाइट ब्लू, ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे और मरून कलर का ड्रेस ले सकते हैं। पीला कलर का फॉर्मल ड्रेस ना पहने क्योंकि इन लाइट कलर के कारण हमारा फेस बहुत ज्यादा डार्क दिखता है और ग्लोइंग नहीं लगता।

फॉर्मल पैंट 
हमेशा मैट फिनिश वाला फॉर्मल पैंट ही पहनें न की चमकदार, शाइनी या गिलीट्री वाला पैंट। ग्रे और ब्लैक ये दो कलर हर फॉर्मल शर्ट के कलर के साथ अच्छे लगते हैं। फॉर्मल पैंट की जगह आप चाहे तो चीनोज भी पहन सकते हैं लेकिन सिर्फ मॉर्निंग में और रात के लिए सिर्फ फॉर्मल पैंट ही पहनें। 

फॉर्मल वॉच


फॉर्मल ड्रेस के साथ हमेशा फॉर्मल वॉच ही पहनें न की स्पोर्ट्स वॉच या कैजुअल वॉच। फॉर्मल वॉच जैसे- लेदर स्ट्रैप वॉच या चैन स्ट्रैप वॉच।

फॉर्मल जूते


फॉर्मल ड्रेस के साथ हमेशा फॉर्मल जूते ही पहनें न की कोई सपोर्ट या जिम शूज। फॉर्मल जूते जैसे- ऑक्सफोर्ड फॉर्मल शूज, मौंगस्ट्रेप फॉर्मल शूज या लोफर्स। ब्लैक की जगह ब्राउन कलर का फॉर्मल जूता पहनें। ये एक अलग लुक देगा।

Also read: Ghee For Hair: बालों को चमकदार व घना बनाने के लिए लगाएं घी, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

फिटिंग
फॉर्मल ड्रेस हमेशा सही फिटिंग की चुनें जो न ज्यादा टाइट हो और न ही ज्यादा लूज। ऐसा कपड़ा पहने जिसमें आप आरामदायक हो और स्टाइलिश भी लगे। फॉर्मल ड्रेस के साथ कभी भी कलरफुल सॉक्स ना पहनें बल्कि ब्लैक कलर का सॉक्स ही पहनें।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)

अगली खबर