Skin and Hair Care Tips: मानसून में ऐसे बरकरार रखें त्वचा और बालों की खूबसूरती, अपनाए ये 10 तरीके

लाइफस्टाइल
श्वेता सिंह
श्वेता सिंह | सीनियर असिस्टेंट प्रोड्यूसर
Updated Jul 30, 2020 | 14:22 IST

Hair & Face care tips during monsoon: मानसून सबसे रोमांटिक मौसम माना जाता है, लेकिन इसके साथ ही ये आपकी खूबसूरती को बिगाड़ भी सकता है। इस मानसून कुछ इस तरह से रखें अपने बालों और चेहरे का ख्याल।  

hair and skin care tips for monsoon
मानसून में इन 10 तरीकों से अपने बालों और चेहरे का रखें ख्याल 
मुख्य बातें
  • बारिश में भींगने के बाद तुरंद बालों और चेहरे की सफाई करें। 
  • चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें। 
  • गीले बालों को अच्छी तरह सुखाएं। 

खूबसूरत दिखने का कोई महीना नहीं होता। लड़कियों को हर मौसम में खूबसूरत दिखना चाहिए। चेहरे की खूबसूरती तो सुंदर बालों से होती है। अगर आपके बाल सुंदर रहेंगे तो आप लोगों की आँखों का नूर बन जाएंगी। लोगों की निगाहें आपसे हटेंगी नहीं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे मानसून में रखें अपने बालाओं और चेहरे का ख्याल।  

ऐसे रखें बालों का ख्याल: सुंदर, घने और लहराते बालों के लिए मानसून में अपनाएं ये 5 बेहतरीन तरीके।  

  • बारिश में भीग जाने के तुरंत बाद बालों में शैम्पू करें. ऐसा न करने पर बालों से बदबू आने लगती है।  
  • बालों में गुनगुने नारियल तेल से मालिश करें।  
  • गीले बालों को हेयर ड्रायर से सुखाने की बजाय अपने आप सूखने दें. इससे बाल टूटेंगे नहीं। 
  • गीले बालों को कोशिश करें की न सुलझाएं। अगर बालों में कंघी करना बहुत जरूरी है, तो बड़े दांत वाले कंघे से करें. इससे बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और टूटेंगे नहीं।  
  • मानसून में भी बाल धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। इससे बाल उलझेंगे नहीं और टूटेंगे नहीं। बालों से खुशबू भी आएगी।    

ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल : बारिश के मौसम में अक्सर लड़कियां अपने चेहरे की देखभाल करने में लापरवाही बरतती हैं। आप ऐसा बिल्कुल न करें। इन 5 तरीकों से रखें अपने खूबसूरत चेहरे का ख्याल।  

  • सबसे पहले तो अगर आप बारिश में भींग गई हैं, तो चेहरे को अच्छी तरह से माइल्ड फेसवाश से धोएं।  
  • बरसात के मौसम में भी आपके चेहरे को नमी की जरूरत होती है। इसलिए चेहरा धोने के बाद अच्छी क्वालिटी का अपने चेहरे से सूट करता हुआ मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे चेहरे का ग्लो बना रहेगा।  
  • अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि मानसून में सनस्क्रीन की चेहरे को आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन ये गलत है। चाहे आप घर पर हों, या बाहर जा रही हों, सनस्क्रीन लगाना न भूलें।  
  • हेल्दी स्किन के लिए बहुत जरूरी है कि आप दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पीएं। इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा।  
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चेहरे पर वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं।  

बारिश के मौसम में खुद का बहुत ख्याल रखें ताकि आप बेहद खूबसूरत दिखें और आपकी सुंदरता में कोई कमी न आए। बदलते मौसम में हमारी त्वचा और बालों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। वहीं इन टिप्स के जरिए आप अपने बालों और त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

अगली खबर