कोरोना वायरस की वजह से आम जीवन में लोगों को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस खतरे से बचने के लिए लोग खुद को कोरेंटिन कर चुके हैं। बता दें कि यह संक्रामक बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा नहीं है कि कोरोना से लोग बच नहीं रहे हैं,लेकिन यह एक जानलेना वायरस है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
वहीं ऐसे मुश्किल हालात में मन को शांत रखना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन ध्यान रहे अगर आप पॉजिटिव रहेंगे तो किसी भी मुश्किल हालात से लड़ सकते हैं। ऐसे कई टिप्स हैं, जिससे आप खुद को पॉजिटिव रख सकते हैं। सबसे पहले मोटिवेशनल स्पीकर की बातें सुनें। इसके अलावा कई ऐसे कोट्स इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध हैं। यह कोट्स भले ही छोटे हैं, लेकिन इनकी बातें आपके दिल को छू लेंगी।
अतीत के बारे में सोचकर वर्तमान और भविष्य को खराब न करें। जो हो चुका है, उसके बारे में सोचने के बजाय आज के बारे में सोचे। अगर आप आज में जीते हैं, तो अपने भविष्य को भी बेहतर बना सकते हैं। किसी तरह अपने को निराश न करें, सोचें कि आप इससे ज्यादा मजबूत हैं। किसी बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है कि अपने अतीत में कैद होकर न रहें। यह मान कर चलें कि ये एक सीख थी, जिंदगी नहीं।
अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर और ऑथर Dr Wayne W Dyer ने कई किताबे लिखी हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी जिंदगी एक सही उद्देश्य पाना चाहते हैं, तो उससे पहले कुछ बातों को समझने की जरूरत है। आप पाएंगे कि आपका उद्देश्य केवल दूसरों की सेवा में है, ऐसे में आप अपने शरीर, मन को उससे जुड़ा हुआ पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब आप अपने देखने का नजरिया बदलेंगे तो चीजे खुद बदल जाएंगी। एटिट्यूड सब कुछ होता है, ऐसे में जब आप अपना नजरिया बदल देते हैं तो काफी चीजे खुद बदल जाती हैं। इसलिए पॉजिटिव रहें।
नकारात्मक विचारों से बचें, अपना ध्यान कहीं और लगा लें। कई बार फिल्में और कविताएं जो नहीं कर पाती हैं वो काम ये कोट्स कर देते हैं। अगर आप खाली हैं, और आपके दिमाग में नेगेटिव बातें आ रही हैं, तो इन कोट्स को पढ़ आप बेहतर महसूस करेंगे।