Kacha Dudh Face Pack: चेहरे की रंगत में निखार लाता है कच्चा दूध, रोजाना ऐसे करें इस्तेमाल

Benefits of Raw Milk: अगर आप चेहरे के दमकाना चाहते हैं तो कच्चा दूध का इस्तेमाल करें। इसे आप न सिर्फ क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं बल्कि चेहरे की रंगत में निखार लाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

raw milk for skin
चेहरे की रंगत में निखार लाता है कच्चा दूध 
मुख्य बातें
  • कच्चा दूध चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से चेहरे से जुड़े कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
  • इसमें कई ओमेगा-3 फैट और सैचुरेडेट फैट होते हैं।

कच्चा दूध सेहत के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद पोषक शरीर के लिए बेहद आवश्यक होते हैं। बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज और मुलायम बनाता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से मुंहासे, चेचक के दाग, चेहरे पर बाल और झाइयां खत्म हो जाती है और चेहरा जवां और खूबसूरत दिखाई देता है।

कच्चा दूध में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पौटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ज्यादातर लोग कच्चा दूध अपनी स्किन की वजह से इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसमें कई ओमेगा-3 फैट और सैचुरेडेट फैट होते हैं, जो आपकी स्किन को जवां रखती है, और निखार बना रहता है। आइए जानते हैं त्वचा की खूबसूरती के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करें..

क्लींजर के रूप में करें इस्तेमाल
कच्चा दूध नैचुरल क्लींजर है, और यह रोम छिद्रों की गदंगी को साफ कर ब्लैकहेड्स, मुंहासे और अन्य परेशानियों को होने से रोकता है। नियमित रूप से इसे आप क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • अपने चेहरे को सामान्य रूप से साफ करें।
  • अब अपने साफ हथेलियों के साथ पूरे चेहरे पर कच्चे दूध लगाएं।
  • इसके साथ रूई के सहारे हल्के हाथ से रब करते हुए चेहरे को साफ करें।

ड्राई स्किन के लिए करें इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो कच्चा दूध एक घरेलू उपचार है। जिससे आप अपने त्वचा को न सिर्फ निखार रख सकती हैं बल्कि चेहरे पर चमक भी आ जाएगी। इस मास्क को लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें, कि चेहरा जब सूख जाए तो मांसपेशियों को खींचे नहीं और न ही घुमाएं क्योंकि इससे महीन रेखाएं हो सकती हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • रूई को कच्चे दूध में डुबो दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे पर लगाएं।
  • अब 10 से 20 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

टैन दूर करने और चमक के लिए करें इस्तेमाल
पिगमेंटेशन और डार्क स्किन के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को टोन कर चेहरे से डेड सेल को हटाने में मदद करता है। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए सप्ताह में इसे तीन बार लगाएं।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले बर्तन में कच्चा दूध लें।
  • एक साफ कपड़ें को उसमें डुबो दें।
  • इसे अपने चेहरे पर सामान्य रूप से लगाएं।
  • नहाने से पहले इस प्रक्रिया को करना फायदेमंद रहेगा।
अगली खबर