Republic Day Hindi Quotes: 26 जनवरी को भारत देश में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह वो दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था। इस दिन नई दिल्ली में राजपथ पर परेड निकाली जाती है जिसमें भारत की तीनों सेनाओं की झांकियां, हर राज्य की झांकियां और कई विभागों की झांकियां शामिल होती है। स्कूलों और कॉलेजों में आजादी के तराने गाए जाते हैं। बच्चे और युवा तिरंगा हाथ में थामे रास्तों पर घूमते नजर आते हैं। सभी संस्थानों में ध्वजारोहण होता है और राष्ट्रगान गाना जाता है।
इस मौके पर लोग एक दूसरे को देशभक्ति के संदेश भेजकर बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं । लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को republic day quotes in hindi, republic day poetry messages in hindi व republic day wishes images भेजकर 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी नीचे दिए गए 26 january Quotes in hindi, Republic day whatsapp messages की मदद से शुभकामना दे सकते हैं।
Republic day quotes in hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Republic Day 2020)
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। (Happy Republic Day 2020)
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!