सौंफ की सुंगध और स्वाद दोनों ही लोग खूब पसंद करते हैं। आमतौर पर सौंफ का इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसके साथ ही सौंफ को भारतीय रसोई में मसाले के रूप में भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी सौंफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि सौंफ के इस्तेमाल से मुंहासे, आंखों के नींचे काले घेरे और झुर्रियां जैसी समस्याओं का इलाज कर सकते हैं। त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सौंफ किसी औषधि से कम नहीं।
वैसे तो कई ऐसे मसाले हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन इन चार त्वचा संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सौंफ का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। बता दें कि सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। वहीं जानते हैं त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किस तरह सौंफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें सौंफ