Monsoon Skin Care Tips: मानसून के दौरान जलवायु में आद्रता बढ़ जाती है, जिसकी वजह से त्वचा में तरह-तरह की समस्या आनी शुरू हो जाती है। आपको बता दें, कि मानसून के मौसम में अक्सर त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है। शुष्क और बेजान होने की वजह से त्वचा पर बार-बार मुंहासे आने शुरू हो जाते है। मानसून के दौरान त्वचा पर अक्सर पसीना आने की समस्या भी देखने को मिलती है। जानकारों के मुताबिक पसीना चलने की वजह से त्वचा में बने छिद्र बंद हो जाते हैं और त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में मानसून आने पर हमें अपने किन केयर रूटीन में जरूर बदलाव करना चाहिए। यदि आप मानसून के दौरान अपनी त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनाएं रखना चाहते हैं, तो यहां मानसून स्किन केयर के कुछ टिप्स बताएं गए है, उन्हें आप जरूर अप्लाई करें। यहां आप मानसून के दौरान अपने त्वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिए उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।