अंडे में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, महंगे क्रीम और फेश‍ियल की जरूरत नहीं रहेगी

anti aging face pack: अंडा सेहत के ल‍िए तो अच्‍छा होता ही है, इसके ब्‍यूटी बेनेफ‍िट्स भी हैं। अगर आप त्‍वचा पर उम्र के साइन नहीं आने देना चाहते तो अंडे को वैसलीन के साथ लगाएं।

How to make Vaseline and egg white pack, How to make Vaseline and egg white pack at home, Homemade Vaseline and egg white pack, How to make Vaseline and egg white pack for glowing skin, How to make Vaseline and egg white pack easily,
anti aging face pack (Pic : iStock) 
मुख्य बातें
  • अंडा लगाने से झुर्रियां होती हैं दूर
  • त्वचा को जवां बनाएं रखता है यह पैक
  • यदि आपको स्किन संबंधित कोई भी समस्या हो, तो इसे लगाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें

Traditional Beauty Tips: यंग दिखना कौन नहीं चाहता। यंग दिखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते रहते रहे हैं। यदि आप यहां बताएं गए पैक को घर में बनाकर खुद के ऊपर अप्लाई करें, तो आप 30 के बाद भी स्वीट 16 नजर आ सकती हैं। आपको बता दें अंडा न केवल त्वचा को जवां बनाता है, बल्कि झुर्रियों को भी आसानी से दूर करता हैं। इस पैक को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। ज्यादातर महिलाएं त्वचा की झुर्रियां दूर करने के लिए पार्लर जाया करती है। लेकिन इस ट्रेडिशनल तरीके को अपनाने के बाद आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो जानते हैं घर पर वैसलीन एंड एग व्हाइट पैक बनाने की विधि। 

सर्द‍ियों में कैसा फेश‍ियल नहीं करवाएं

पैक बनाने की आवश्यक सामग्री

  • वैसलीन 
  • अंडा 
  • एक कटोरी 
  • एक चम्‍मच 

मोटी और घनी आइब्रोज पाने का देसी तरीका

पैक बनाने की विधि

  1. इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडा, वैसलीन, 1 कटोरी और 1 छोटा टेबलस्पून एक जगह रख लें।
  2. अब अंडे को हल्का सा तोड़कर उसके छिलके को हटाकर उससे उसके अंदर के लिक्विड को कटोरी में निकाल लें।
  3. अब उस लिक्विड को स्पून की मदद से अच्छी तरह से मिला लें। जब लिक्विड अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें वैसलीन जेली डालकर उसे भी लिक्विड के साथ टेबलस्पून के सहायता से अच्छी तरह से मिला लें।
  4. जब दोनों चीजें अच्छी तरह से मिल जाए, तो पैक को स्किन पर हल्के हाथों मिलाते हुए लगाएं।
  5. जब पैक अच्छी तरह स्किन पर लग जाए, तो कुछ देर बाद टिशू पेपर से उसे पोंछ दें। फर्क आपको खुद ही नजर आने लगेगा।

इस पैक की मदद से आपकी झुर्रियां आसानी से दूर हो सकती हैं। यदि आपको किसी प्रकार की स्किन संबंधित समस्या है, तो आप इस पैक को इस्तेमाल करने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से परामर्श जरूर करें। 
 

अगली खबर