Tips For Remove Sun Tan: गर्मी के मौसम में टैनिंग कील मुहांसे जैसी समस्या साधारण बात है। क्युकी नौकरी पेशा वाले लोगों को बाहर निकलना ही पड़ता है कड़क धूप लगने से शरीर में पसीना बहाने लगता है जिससे खुजली की समस्या हो जाती हैं। तेज धूप में अगर हम स्किन को डायरेक्ट एक्सपोज करें तो इससे हमारी त्वचा डल और टैन तो होती ही है, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। हालांकि सूरज की किरणों में विटामिन D पाया जाता है, जो हमारे शरीर के बेहतर सेहत के लिए जरूरी है। लेकिन जरूरत से ज्यादा धूप से सन बर्न जैसी परेशानी लग सकती है। ऐसे में धूप में काली पड़ गई स्किन की देखरेख के लिए ये घरेलू उपाय जरूर अपनाएं।
1) नींबू का इस्तेमाल
धूप से काले पड़े शरीर पर नींबू असरदार साबित होगा। इसमें मौजूद विटामिन एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है और इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करने में मदद करता है।
2) खीरा और गुलाबजल
सन टैनिंग हटाने के लिए खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन से शरीर पर लगाएं। इसके बाद त्वचा को ठंडे पानी से धोएं। इस घरेलू नुस्खे से सन टैनिंग का असर खत्म हो जाएगा।
3) हल्दी और बेसन
धूप में काली पड़ी स्किन से सन टैनिंग हटाने के लिए तीसरा घरेलू उपाय हल्दी बेसन का मिश्रण है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन आधा चम्मच हल्दी का मिश्रण बनाकर टेन एरिया पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है।
4) शहद और पपीता
यह उपाय एकदम सीधा सरल है। 2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक बना रहने दें। अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। टैनिंग दूर होगी। इस घरेलू नुस्खे से सन टैनिंग हटाने में मदद मिलेगी।
गर्मी में हल्की टैनिंग की समस्या वैक्सिंग से भी दूर हो जाती है। वहीं टैनिंग से बचने के लिए आप धूप में जानें से पहले सनस्क्रीन भी लगाएं।