राष्ट्र निर्माण में टीचर्स का अहम योगदान है, ऐसे में उनके सम्मान में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर कोई अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के योगदान के लिए आभार प्रकट करता है। बता दें कि गुरू की सिखाई बातें कई बार जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में मदद करती हैं। इस तरह न सिर्फ हम उनसे ज्ञान लेते हैं बल्कि उनकी सिखाई चीजों से ही खुद को बेहतर इंसान बना पाते हैं। वहीं 5 सितंबर को अक्सर टीचर के लिए कुछ खास करने की कोशिश में रहते हैं।
अपने शिक्षक के लिए प्यार जताने का सबसे बेहतर तरीका कार्ड माना जाता है। कार्ड पर अपनी दिल की बात लिखकर अक्सर छात्र उन्हें बतातें कि वें कि उनकी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं। वहीं टीचर्स डे आने से पहले अक्सर मार्केट में कई तरह के कार्ड देखने को मिलते हैं, लेकिन पुराने दिनों को याद करें तो अक्सर स्कूल के दिनों में अपने हाथों से कार्ड बनाकर टीचर्स को गिफ्ट किया करते थे। ऐसे में इस बार भी उन्हें अपने हाथों से बनाया कार्ड उन्हें गिफ्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।