Relationship Tips: शादी जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता है। इसके बाद आपकी जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है। जिस व्यक्ति के साथ आपको अपनी पूरी जिंदगी गुजारनी है उनके बारे में आपको यदि पहले से कुछ पता ना हो, तो आगे चलकर आपको परेशानियां हो सकती हैं। जीवन में हर कोई अपना लाइफ पार्टनर ऐसा चाहता है जो उसे बेहद प्यार करें और उसकी हर ख्वाहिश को पूरी करे। खासकर महिलाएं ऐसे ही पति की कामना करती हैं।
इसलिए आजकल हर लड़का-लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं। लेकिन कुछ घंटों के मुलाकात से आप उनके नेचर या उनके पसंद का पता नहीं लगा सकते हैं। यदि आपकी शादी बहुत जल्द होने वाली है, तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर के बारे में कौन-कौन सी चीजें जानी चाहिए, जिससे आपका मैरिज लाइफ अच्छा रहें, ये सारी जानकारियां यहां दी गई है।
शादी से पहले लाइफ पार्टनर से जानने वाली बातें
1. बच्चे को लेकर पूछें सवाल
यदि आपकी शादी बहुत जल्द होने वाली है, तो शादी से पहले आपको अपने लाइफ पार्टनर से बच्चे को लेकर सवाल जरूर पूछनें। चाहिए जैसे आपको बच्चे पसंद है? अगर हां, तो कितने? आप उनकी परवरिश कैसे करना चाहते हैं। एक आदर्श बच्चा बनाना चाहते हैं या उसे पूरी फ्रीडम देना पसंद करेंगे। यह सारी जानकारियां शादी से पहले जान लेने से आपकी मैरिड लाइफ अच्छी हो सकती है।
2. पैसे को लेकर पूछें सवाल
शादी बरकरार रहे, इसके लिए एक दूसरे में प्यार रहने ये ही काफी नहीं है। कभी-कभी पैसे को लेकर भी आपस में विवाद खड़े हो जाते है। यदि आपकी शादी जल्द होने वाली है, तो आप अपने पार्टनर से ये जरूर पूछें कि उनकी जिंदगी में पैसे क्या मायने रखता है।
3. पर्सनल चीजों में इंटरफेयर करना
आज दुनिया में औरत और पुरुष कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें महिलाओं का बाहर निकलना या काम करना पसंद नहीं हैं। यदि आपकी शादी होने वाली है, तो आप शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर से ये जरूर पूछें, कि उन्हें कैसी वाइफ चाहिए वर्किंग या हाउसवाइफ।
4. घर की तरह चर्चा
यदि आपकी शादी जल्द होने वाली है, तो आपको अपने लाइफ पार्टनर से घर के विषय में चर्चा जरूर करना चाहिए। जैसे- आपको उनसे पूछना चाहिए कि आप कहां रहना चाहते है। आपको घर कितना बड़ा चाहिए। यदि आपको काम के लिए बाहर निकलना पड़े, तो क्या आप परिवार को प्राथमिकता देंगे या फिर इस बात पर ध्यान देंगे।
5. आदतों पर करें चर्चा
हर व्यक्ति में अच्छी और बुरी दोनों आदत होती है। लेकिन यह आदतें तब तक सही है, जब तक आपकी शादी नहीं हुई हो। शादी होने के बाद आपकी जवाबदेही दूसरे के प्रति भी होती है। ऐसे में यदि आप शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर के आदतों के बारे में जान ले जान लें, तो आपकी जिंदगी अच्छे से गुजर सकती है। ऐसा करने के लिए आपको अपने लाइफ पार्टनर से छोटा सा सवाल जैसे क्या आप अपनी पूरा जिंदगी हमारे साथ बिताना पसंद करेंगे पूछें।
6. व्यवहार को परखें
शादी से पहले आप दोनों को यह जान लेना चाहिए, कि कौन सा व्यवहार सीमा से बाहर है और कौन सा सही। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मिठास बनी रख सकती है।
7. सोशल मीडिया पर करें चर्चा
कुछ व्यक्ति शादी करने के बाद काम करना छोड़ देते है या काम करने से पीछे हट जाते हैं। वहीं कुछ लोग काम को ही सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते है। शादी से पहले आपको अपने पार्टनर से ये जरूर जान लेना चाहिए, कि उनकी प्राथमिकता पहले क्या है।
8. संबंधों पर सवाल
फिजिकल रिलेशन किसी भी शादी का एक अहम हिस्सा है। कुछ लोग भावनात्मक अंतरंगता को महत्व देते है, तो कुछ लोग शारीरिक अंतरंगता को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। शादी से पहले आप अपने लाइफ पार्टनर से ये जरूर जान लें, कि आपका साथी आपकी आवश्यकता और सीमाओं को समझता है या नहीं।